पीड़िता ने तिलकामांझी थाने में की शिकायत
Advertisement
फेसबुक पर दी चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी
पीड़िता ने तिलकामांझी थाने में की शिकायत भागलपुर : अलीगंज एसिड अटैक के बाद अब मनचले फेसबुक पर भी इस घटना को फिर से दोहराने की धमकी देने लगे हैं. इसकी धमकी की शिकार इस बार छात्र नेत्री प्रियंका आनंद भगत हुई है. मामले की लिखित शिकायत तिलकामांझी थाने में दी गयी है. मुंदीचक निवासी […]
भागलपुर : अलीगंज एसिड अटैक के बाद अब मनचले फेसबुक पर भी इस घटना को फिर से दोहराने की धमकी देने लगे हैं. इसकी धमकी की शिकार इस बार छात्र नेत्री प्रियंका आनंद भगत हुई है.
मामले की लिखित शिकायत तिलकामांझी थाने में दी गयी है. मुंदीचक निवासी प्रियंका ने बताया कि एसिड अटैक के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हूं. फेसबुक के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही हूं. इसी कड़ी में 5 मई को सुबह सात बजे मेरे फेसबुक पर राज कुमार नामक युवक ने अपशब्द बोलते हुए मुझ पर एसिड अटैक करने की धमकी दी.
पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. इस वजह से परिवार वाले भी भय में हैं. आगे प्रियंका ने कहा कि पुलिस को मामले की जानकारी और धमकी देने वाले का फोटोउपलब्ध करा दिया है. जो आदमी खुले आम इस तरह की धमकी दे सकता है, तो आगे कुछ भी कर सकता है. ऐसे में हमारी मांग है कि इस तरह की धमकी देने वाले युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement