आरफीन, भागलपुर : राजभवन के निर्देश पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में एकलव्य प्रतियोगिता का 20 से 24 दिसंबर तक होगी. विवि स्टेडियम स्थित खेल हॉस्टल व इंडोर स्टेडियम अधूरा है.
Advertisement
फील्ड भी उपयुक्त नहीं, कैसे होगी 2200 खिलाड़ियों की मेजबानी
आरफीन, भागलपुर : राजभवन के निर्देश पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में एकलव्य प्रतियोगिता का 20 से 24 दिसंबर तक होगी. विवि स्टेडियम स्थित खेल हॉस्टल व इंडोर स्टेडियम अधूरा है. खेल मैदान भी उपयुक्त नहीं है. प्रतियोगिता में टीएमबीयू सहित सूबे के 13 विश्वविद्यालय के करीब 2200 खिलाड़ी व ऑफिशियल स्टेडियम में जुटेंगे. […]
खेल मैदान भी उपयुक्त नहीं है. प्रतियोगिता में टीएमबीयू सहित सूबे के 13 विश्वविद्यालय के करीब 2200 खिलाड़ी व ऑफिशियल स्टेडियम में जुटेंगे. ऐसे में सवाल है कि विवि किस तरह से तैयारी शुरू करेगा. स्टेडियम का एक हिस्सा जर्जर हो चुका है.
छत व दीवार के बड़े-बड़े हिस्से टूट कर गिर रहे हैं. चार वर्षों से स्टेडियम में खेल हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन अब तक अधूरा है. विवि स्थित इंडोर स्टेडियम का निर्माण 80 लाख रुपये से कराया गया है. स्टेडियम अभी भी अधूरा है. उद्घाटन से पहले ही स्टेडियम की छत पर लगे चदरे में छोटे-छोटे सुराख हो गये हैं.
वर्षा होने पर पानी टपकता है. जानकार बताते हैं कि विवि स्टेडियम के खेल मैदान मेजबानी के लिए उपयुक्त नहीं है. मैदान को बेहतर बनाने की जरूरत है. राष्ट्रीय पैमाने का मैदान होना चाहिये. वर्तमान में मैदान उबड़-खाबड़ है. मिट्टी भरने से मैदान समतल नहीं होता है. मैदान को पहले मानक के अनुसार लेवेलिंग किया जाता है. उसी के अनुसार से मैदान में मिट्टी भरी जाती है.
खिलाड़ियों को ठहराने की लिए 240 कमरे की जरूरत
13 विश्वविद्यालयों के करीब 2200 खिलाड़ियों व ऑफिशियल को ठहराने के लिए विवि के पास कोई व्यवस्था नहीं है. उन खिलाड़ियों को ठहराने के लिए 242 कमरे की आवश्यकता है. ऐसे में विवि के पास विकल्प के रूप में धर्मशाला व होटल आदि में व्यवस्था करनी होगी.
प्रतियोगिता पर खर्च होंगे डेढ़ करोड़
टीएमबीयू में होने वाली एकलव्य प्रतियोगिता के आयोजन पर करीब डेढ़ करोड़ खर्च हो सकते हैं. इसमें खिलाड़ियों के आवासन व प्रतिदिन खिलाड़ियों को भोजन के लिए मिलने वाली राशि भी शामिल है. प्रत्येक खिलाड़ी को 300 रुपये भोजन दिये जा सकते हैं. 13 विवि से आने वाली प्रत्येक टीम में 150 खिलाड़ी शामिल होंगे.
एकलव्य को लेकर बनी कमेटी
एकलव्य के आयोजन को लेकर कुलपति ने कमेटी का गठन किया है, इसमें खेल विभाग के सचिव डॉ सदानंद झा, पूर्व सचिव प्रो तपन कुमार घोष, प्रो पवन कुमार पोद्दार आदि को शामिल किया गया है.
राजभवन के निर्देश पर एकलव्य प्रतियोगिता की तैयारी, आयोजन समिति के छूट रहे पसीने
खिलाड़ियों को रखने के लिए 240 कमरों की है जरूरत
13 विश्वविद्यालय के खिलाड़ी लेंगे प्रतियोगिता में भाग
प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर कुलपति से सवाल-जवाब
सवाल : आयोजन को लेकर कैसी तैयारी है.
कुलपति का जवाब : आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. आयोजन सफल रहे, इससे जुड़े तमाम बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया गया है.
सवाल : खेल हॉस्टल व इंडोर स्टेडियम अधूरा है.
कुलपति का जवाब : इंजीनियर से कहा गया कि खेल हॉस्टल व इंडोर स्टेडियम के बचे काम को एक सप्ताह में शुरू कराएं. ठेकेदार काम शुरू नहीं करते हैं, तो उन्हें हटा दिया जायेगा. दूसरे ठेकेदार से बचा काम को पूरा कराया जायेगा.
सवाल : 2200 खिलाड़ियों को ठहराने की क्या व्यवस्था है.
कुलपति का जवाब : खिलाड़ियों को ठहराने के लिए व्यवस्था हो जायेगी. इसे लेकर मंथन किया जा रहा है.
सवाल : खेल के लिए मैदान उपयुक्त नहीं है.
कुलपति का जवाब : मैदान को ठीक कराया जायेगा. कमेटी के लोगों से बात की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement