35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद के घर फेंका कीचड़, निगम व पैन इंडिया कार्यालय में हंगामा

भागलपुर : महीनों से जल संकट झेल रहे लोगों का आक्रोश शुक्रवार को अचानक फूट पड़ा. सुबह-सुबह पानी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने पार्षद के घर पर कीचड़ फेंक दिया. इसके बाद पार्षद समेत वार्ड 43 के 300 से अधिक लोगों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव. फिर वार्ड 35 के सैकड़ों लोगों […]

भागलपुर : महीनों से जल संकट झेल रहे लोगों का आक्रोश शुक्रवार को अचानक फूट पड़ा. सुबह-सुबह पानी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने पार्षद के घर पर कीचड़ फेंक दिया. इसके बाद पार्षद समेत वार्ड 43 के 300 से अधिक लोगों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव. फिर वार्ड 35 के सैकड़ों लोगों ने निगम कार्यालय पहुंच आक्रोश जताया और ज्ञापन सौंप उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. इतना ही नहीं वार्ड 25 के छोटी खंजरपुर में भी लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लगातार नगर आयुक्त से लेकर मेयर तक मांग की जा रही है. यहां भी लोगों ने बदतर जलापूर्ति को लेकर चेतावनी दी है.

आक्रोशित लोग हाथ में डब्बा, बाल्टी, ढक्कन व हांडी आदि लेकर पहुंचे. नारेबाजी के दौरान लोग लगातार डब्बा पीट रहे थे. इस दौरान नगर आयुक्त मौके पर नहीं पहुंचे. योजना शाखा प्रभारी ने लोगों को बताया कि पानी उपलब्ध कराना पैन इंडिया का काम है. इसके जवाब में लोगों ने कहा कि टैक्स तो हम नगर निगम में ही जमा करते हैं. हमे पैन इंडिया से क्या मतलब.
खुद पीते हैं फ्रिज का पानी, लोगों के लिए सादा पानी भी नहीं
वार्ड 43 के सैकड़ों लोगों ने नगर निगम कार्यालय पहुंच आधे घंटे तक धरना दिया. यहां पर नगर आयुक्त के आने का इंतजार करते रहे. इस दौरान कभी मेयर सीमा साहा, कभी नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा समेत प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इतना ही नहीं बूढ़ी महिलाओं ने उनका नाम रख भला-बुरा कहना भी शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि खुद नगर आयुक्त व जनप्रतिनिधि फ्रिज में रखा मिनरल वाटर पीते हैं, लेकिन नागरिकों के लिए सादा पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें