24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से टक्कर होते ही आंखों के सामने छा गया अंधेरा

भागलपुर : कटोरिया के पास सड़क हादसे के शिकार हुए मारवाड़ी पाठशाला के प्राचार्य राधेश्याम राय व उनके परिवार के सदस्यों को शाम पांच बजे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भर्ती करवाया गया है. अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले गंभीर रूप से घायल प्राचार्य की बेटी श्वेता राय के नब्ज व धड़कन की जांच […]

भागलपुर : कटोरिया के पास सड़क हादसे के शिकार हुए मारवाड़ी पाठशाला के प्राचार्य राधेश्याम राय व उनके परिवार के सदस्यों को शाम पांच बजे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भर्ती करवाया गया है.

अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले गंभीर रूप से घायल प्राचार्य की बेटी श्वेता राय के नब्ज व धड़कन की जांच की गयी. डाॅक्टरों ने बताया कि इनकी मौत हो चुकी है. सड़क दुर्घटना में घायल परिवार के अन्य सदस्य रोने बिलखने लगे. श्वेता के सिर में गंभीर चोट आयी थी.
सिर से काफी खून बहने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका. प्राचार्य डाॅ राधेश्याम राय, पत्नी आभा देवी, कविता कुमारी व पुत्र शिवेश सौरभ का इलाज चलता रहा. डॉक्टरों के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं. इसी बीच दुर्घटना की सूचना पाकर मारवाड़ी पाठशाला के अन्य शिक्षक व परिजन अस्पताल पहुंचे.
मां आभा देवी ने बताया कि हमारी कार में अचानक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. आवाज इतनी तेज थी कि मेरी अांखों के सामने अंधेरा छा गया. थोड़ी देर बाद जब होश आया, तो देखा कि ड्राइवर की मौत हो चुकी है. बेटी श्वेता के सिर से काफी खून बह रहा था. परिवार के सभी सदस्य घटना के बाद बेसुध पड़े थे. ग्रामीणों ने हमें कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
चंदौली यूपी के रहने वाले हैं प्राचार्य : सड़क दुर्घटना की चपेट में आये मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राधेश्याम राय मूल रूप से यूपी के चंदौली जिले के रहने वाले हैं. भागलपुर में वह स्कूल परिसर के प्राचार्य आवास में रहते हैं.
सिंडिकेट बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत थी श्वेता
घटना में घायल कविता कुमारी ने बताया कि बड़ी बहन श्वेता गाजियाबाद में सिंडिकेट बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत थी. दुर्घटना के बाद उनके सिर में काफी चोट आयी है.
वहीं कटोरिया रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस लेकर मायागंज आये मेडिकल स्टाफ ने बताया कि रास्ते में श्वेता राय के स्लाइन व ऑक्सीजन लगाकर लाया जा रहा था. अमरपुर के आसपास उनकी सांस व धड़कन अचानक बंद हो गयी. अस्पताल आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें