भागलपुर: पिछले डेढ़ महीने से शहर से बाहर रहे मेयर दीपक भुवानिया सोमवार को नगर निगम स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने नगर आयुक्त व पार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, राशन कार्ड की गड़बड़ी आदि की समस्या पर बातचीत की.
उन्होंने रमजान व श्रवनी मेला को लेकर निगम की तैयारी पर भी पार्षदों की राय ली. बैठक के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये. नगर निगम में बैठक करने से पूर्व मेयर सुबह 10 बजे घर से पार्षदों के साथ बाबा बूढ़ानाथ मंदिर गये और पूजा-अर्चना की. मेयर के साथ पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने भी पूजा-अर्चना की.
हथिया नाला पर गिरवायें बोल्डर : बैठक में मेयर ने नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन से कहा कि हथिया नाला के पास मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए अविलंब दो ट्रैक्टर बोल्डर गिरायें, ताकि बारिश में मिट्टी के कटाव को रोका जा सके. उन्होंने नाला निर्माण के बारे में नगर आयुक्त से बात की. नगर आयक्त ने कहा कि नाला निर्माण की सामग्री आज ही जांच के लिए भेजी जा रही है. रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जायेगी. मेयर ने नगर आयुक्त से कहा कि शहर की सफाई हो और मंगलवार से बड़ी फॉगिंग मशीन से मुख्य मार्ग व छोटे से नाला में छिड़काव कराया जाये. भोलानाथ पुल पर जलजमाव की स्थिति से निबटने के लिए वह मंगलवार को जलजमाव क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे . बैठक होने के पहले पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने मेयर का स्वागत किया और कहा 45 दिन से जो विकास कार्य रुका हुआ था, अब शुरू हो जायेगा.