30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकॉर्ड रूम व जज के चेंबर में चोरी का प्रयास

भागलपुर : शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है. बुधवार की रात चोरों ने व्यवहार न्यायालय परिसर के रिकॉर्ड रूम समेत चार कमरों में चोरी का प्रयास किया. दो रिकॉर्ड रूम व जज (लोक अदालत) के चेंबर का ताला तोड़ दिया जबकि सीजेएम के ऑफिस (जीआर) का ताला चोर नहीं तोड़ सके. चोरों ने […]

भागलपुर : शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है. बुधवार की रात चोरों ने व्यवहार न्यायालय परिसर के रिकॉर्ड रूम समेत चार कमरों में चोरी का प्रयास किया. दो रिकॉर्ड रूम व जज (लोक अदालत) के चेंबर का ताला तोड़ दिया जबकि सीजेएम के ऑफिस (जीआर) का ताला चोर नहीं तोड़ सके.

चोरों ने कुल चार कमरों को निशाना बनाया. सारे कमरे नये निर्माणाधीन भवन में हैं. सुबह में ऑफिस की सफाई के लिए पहुंचे कर्मी को सबसे पहले घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उसने अभिलेखागार प्रभारी एबीएम बहरामुद्दीन खां को घटना की जानकारी दी.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तुरंत मामले की जानकारी एसएसपी विवेक कुमार को दी. घटना की जानकारी मिलते ही विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, आदमपुर थानाध्यक्ष उमेश लाल रजक, तिलकामांझी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने टूटे सारे ताले को जब्त कर लिया है. आरंभिक जांच में पुलिस इस चोरी को बड़ी साजिश का हिस्सा मान रही है, क्योंकि रिकॉर्ड रूम, जज चेंबर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें