नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर में पत्नी व भाई व गोली मारने के बाद घायल मरीजों का इलाज रात्रि में तैनात चिकित्सकों ने आरंभ किया. पांच गोली लगने के बाद गंभीर हालत में आयी बिंदु देवी का ओटी में ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाला गया. इसके बाद अहले सुबह उसे इमरजेंसी वार्ड में भेज दिया गया.
इनकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं देवर निर्मल की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. दूसरी और घटना के बाद परिवार वाले लगातार सभी से दूरी बना रहे थे. किसी से कोई बात नहीं कर रहे थे. बिंदु के पास इनका पुत्र संजय कुमार, ऋषि राज, बेटी गुंजन और सपना थी. संजय बीएन कॉलेज में पार्ट थर्ड साइंस का छात्र है.
जबकि सपना इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. ऋषिराज सेंट जोसफ स्कूल में पढ़ाई करता है.ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात करीब ढाई बजे गोली चलने की जोरदार आवाज आयी. लोगों को लगा कि शादी-विवाह में पटाखे फूट रहे हैं. लेकिन, एक के बाद एक लगातार सात बार गोली की आवाज निकली. उसके बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी.
इसके बाद जानकारी मिली कि घनश्याम ने पत्नी और भाई को गोली मार दी है. महिला को कुल चार गोली लगी है. इसमें बायें गाल, बायें कंधे के नीचे, पेट के ऊपरी भाग व पेट के नीचे एक एक गोली लगी है. जबकि, निर्मल को तीन गोली लगी. उसके सीने के पास, कंधे के पास व पेट के बायें साइड में गोली लगी है. उसकी मौत हो गयी.