भागलपुर: एसएसपी के औचक निरीक्षण और थानाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी विवेक कुमार सोमवार शाम बबरगंज थाना औचक निरीक्षण में पहुंच गये.
थाने से थानाध्यक्ष निर्मल कुमार गायब थे. एसएसपी ने थानाध्यक्ष के बारे में पूछा. फिर फोन लगाया. पता चला कि थानाध्यक्ष बिना छुट्टी लिये ही अपने घर मुंगेर चले गये. यह जान एसएसपी बिफर उठे.
उन्होंने तुरंत थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. थाना निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पाया कि थाने की स्टेशन डायरी दो दिनों से लंबित पड़ी है. दरअसल, एसएसपी जगदीशपुर से लौट रहे थे. लौटने के क्रम में वे बबरगंज थाना पहुंच गये.