भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के मारुफचक स्थित अम्बई इलाके में रहने वाले विनोद तांती (50) की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले को लेकर परिजन और पुलिस आमने-सामने हो गये. मृतक की पत्नी कल्पना देवी का आरोप था कि उसके गोतिया अजय तांती के परिवार के लोगों ने जमीन विवाद में उसके पति की गला दबाकर हत्या की है, वहीं पुलिस का कहना था कि मौत बीमारी की वजह से हुई है. वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर मामले में हबीबपुर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
पोस्टमार्टम के लिये नौलखा कोठी पहुंची पत्नी कल्पना देवी ने बताया कि उनके गोतिया के साथ सालों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर उनके गोतिया अजय तांती के परिवार के लोगों ने गला दबाकर उनके पति की हत्या कर दी है. उनके पति बिल्कुल स्वस्थ थे, सोमवार रात खाना खाकर सोने के बाद जब सुबह उनकी नींद खुली तो देखा कि उनके पति मृत अवस्था में पड़े हैं. उन्हें शक है कि उनके गोतिया के लोगों ने चुपके से घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी.
जबकि पुलिस मामले को बीमारी से मौत होने की बात कहकर रफा-दफा करना चाहती है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका गोतिया अजय तांती कुछ साल पूर्व ही इलाके में पंडित परिवार के चार लोगों के हत्या मामले में जेल में बंद है.