भागलपुर: एनसीटीइ रेगुलेशन 2009 के आधार पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने विश्वविद्यालय से संबद्ध 13 बीएड कॉलेज के प्रबंध समिति में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनोनीत किया है.
इनका कार्यकाल एक सत्र के लिए होगा. पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरगा में प्रो सीपी सिंह, महात्मा गांधी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बांका में डॉ चंदन यादव, बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, धोरैया में डॉ योगेंद्र महतो, महात्मा गांधी बीएड कॉलेज, लखीसराय में डॉ एसपी राय, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बरारी में प्रो बीके सिंह, अद्वैत मिशन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बौंसी में डॉ विजय प्रसाद सिंह, विमल विभूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भागलपुर में डॉ रंजन कुमार सिन्हा, बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, खगड़िया में डॉ आरपीसी वर्मा, जमुई बीएड कॉलेज में डॉ यूपी सिंह, श्री कृष्ण मनोरमा बीएड कॉलेज, बांका में प्रो बी सरखेल, माधव मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बांका में डॉ तुला कृष्ण झा, न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कजरैली में डॉ मो फैज अहमद, रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगेर में प्रो रुखसाना नसर मनोनीत किये गये हैं.