भागलपुर: कमोबेश सभी कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन की प्रक्रिया कुछ कॉलेजों में जारी है, तो कुछ कॉलेजों में बंद हो चुकी है.
कॉलेजों में बिके आवेदन के आंकड़ों और कुछ छात्र-छात्रओं की भविष्य की योजना यह बता रही है कि उनका झुकाव सिविल सर्विस और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं की ओर ज्यादा है.
सुंदरवती महिला कॉलेज में बिके आवेदन के आंकड़े बता रहे हैं कि आर्ट्स के विषय पढ़ना अधिकतर लड़कियों की पसंद है. टीएनबी कॉलेज में राजनीति विज्ञान, इतिहास, गणित व फिजिक्स पर छात्र-छात्रओं का अधिक जोर रहा, जबकि मारवाड़ी कॉलेज में इतिहास, अर्थशास्त्र, गणित व फिजिक्स में छात्र-छात्राओं की अधिक भीड़ रही. मारवाड़ी कॉलेज में नामांकन कराने आये छात्र पुलकित कुमार ने बताया कि उन्होंने इतिहास विषय के लिए आवेदन किया है. उनका लक्ष्य है कि वे स्नातक करने के बाद सिविल सेवा में जाये. टीएनबी कॉलेज में नामांकन कराने आये छात्र विक्रम का कहना था वह सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं. आर्यन ने भी अपना यही लक्ष्य बताया, जबकि रश्मि, सुभाष, उज्ज्वल की चाह इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की बात कही.