भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विवि ने पार्ट वन सत्र 2014-15 में नामांकन कार्य संपन्न करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की है. बिना विलंब शुल्क के 31 जुलाई तक और विलंब शुल्क के साथ एक अगस्त से 10 अगस्त तक पंजीयन प्रपत्र भरा जायेगा.
विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि सारे अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिया गया है कि मानव संसाधन विकास विभाग, बिहार, पटना के द्वारा निर्धारित सीट के अनुरूप ही नामांकन लिया जाये.
नामांकन के बाद नामांकित छात्र-छात्रओं की सूचित विहित प्रपत्र में एक अगस्त तक विवि के परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने पर वैसे छात्र-छात्रओं को पंजीकृत नहीं किया जायेगा. इससे उत्पन्न स्थिति की संपूर्ण जवाबदेही संबंधित महाविद्यालय की होगी, न कि विवि की.