सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. 2286 में से 389 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सह चुनाव के मजिस्ट्रेट संजय कुमार झा ने बताया कि कॉलेज में 17.016 प्रतिशत मतदान हुआ. बूथ सं-एक पर 74, दो पर 125, तीन पर 75, चार पर 77 व पांच पर 37 छात्र-छात्राओं ने वोट डाले.
सुबह 10 बजे से ही वोट डालने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंच गये थे. मतदान को लेकर कॉलेज परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. कॉलेज के मुख्य गेट पर पुलिस की तैनाती विशेष रूप से की गयी थी. छात्र-छात्राओं को मुख्य गेट पर जांच -पड़ताल के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी.
थाना के इंस्पेक्टर एसके सिंह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे. प्रभारी प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करा लिया गया. मंगलवार को मतगणना होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान के दौरान बीडीओ प्रभात रंजन ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व मतदान कार्यों का जायजा लिया.
कई छात्रों के नाम वोटर लिस्ट से गायब, मतदान से हुए वंचित : मतदान करने आये कई छात्रों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे. कई छात्रों ने इसकी शिकायत चुनाव संचालन समिति से की. इन छात्रों ने बताया कि वे कॉलेज के नियमित छात्र हैं, इसके बावजूद वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं किया गया है. छात्रों ने परिचय पत्र, आधार कार्ड दिखाते हुए मतदान करने की अनुमति मांगी, लेकिन चुनाव कर्मी ने मतदान करने की इजाजत नहीं दी.
छात्रों ने कहा शैक्षणिक माहौल बनाने वाले प्रत्याशी को दिया वोट : मतदान कर निकली छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि अच्छे प्रत्याशी को अपना वोट डाला. पूजा कुमारी ने कहा कि कॉलेज में कई समस्याएं है. यहां पीजी व कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही है. इसके लिए प्रयास कर रहे प्रत्याशी को वोट दिया. नेहा कुमारी ने कहा कि कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का प्रयास करने वाले के पक्ष में मतदान किया.
मुरारका कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल में 17 प्रतिशत हुआ मतदान
जेपी कॉलेज में 24.89 फीसदी मतदान
नारायणपुर. जयप्रकाश महाविद्यालय, नारायणपुर में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हुआ. प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी विभांशु मंडल ने बताया कि मतदान दस बजे चार बजे तक चला. 2245 मतदाताओं में से 559 ने मतदान किया. 366 छात्र व 193 छात्राओं ने वोट डाले. 24.89 प्रतिशत मतदान हुआ. छह पदों के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में थे. सात बूथ बनाये गये थे. मतदान के दौरान भवानीपुर पुलिस मुस्तैद रही. प्राचार्य ने बताया की मंगलवार को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी.
जीबी कॉलेज में 13.42 व एमएएम कॉलेज में 16% हुआ मतदान
नवगछिया : नवगछिया के जीबी कॉलेज व मदन अहिल्या महिला कॉलेज में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मदन अहिल्या में 16 प्रतिशत व जीबी कॉलेज में 13.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों कॉलेजों में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ. मदन अहिल्या में बीए पार्ट वन, टू व थ्री के लिए दो-दो मतदान केंद्र बनाये गये थे.
यहां शाम के 4:20 तक मतदान हुआ. कुल 2811 मतदाताओं में से 449 ने मत दिये. जीबी कॉलेज में तीन बूथ बनाये गये थे. 2720 मतदाताओं में से 365 ने वोट दिये. जीबी कॉलेज में मतदान के निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिन्हा और मदन अहिल्या में निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य डॉ भावना झा मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर रही थीं.
मुरारका कॉलेज में पिछले वर्ष से 13 प्रतिशत कम पड़े वोट : इस बार छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह नहीं दिखा. पिछले साल हुए चुनाव में 492 छात्र-छात्राओं ने वोट डाले थे. यानी 30 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 13 प्रतिशत कम वोटिंग हुई. इस बारे में कुछ छात्र नेताओं का कहना था कि प्रतियोगिता परीक्षा के सिलसिले में बड़ी संख्या में छात्र बाहर गये हैं, इसलिए मतदान प्रतिशत में कमी आयी है. कई छात्र-छात्राओं का कहना था कि चुनाव के बाद भी कॉलेज के विकास या यहां की शैक्षणिक गतिविधि पर कोई असर नहीं होता है.
चुनाव को लेकर मतदाताओं में था उत्साह, छात्राएं भी डटी रही कतार में
नवगछिया : छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदाताओं में इस बार अधिक उत्साह देखा गया. पिछले वर्ष जीबी कॉलेज में महज सात प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार बढ़कर 13 प्रतिशत हो गया. वहीं मदन अहिल्या कॉलेज में पिछले साल की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान में छात्राएं रहीं आगे : मतदान में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं में अधिक उत्साह देखा गया. मदन अहिल्या में सुबह 10 बजे से ही छात्राएं मतदान के लिए पहुंच गयीं और कतार में लग गयीं.
मतदाता सूची के गड़बड़ी के कारण हुई परेशानी : मतदाता सूची में नाम व क्रमांक की गड़बड़ी के कारण कई छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मदन अहिल्या के विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार का नाम उनके आइ कार्ड पर 112 जबकि मतदाता सूची में क्रमांक 111 था. इससे उन्हें काफी परेशानी हुई. मतदान करने आयी एक छात्रा का क्रमांक 122 था, लेकिन मतदाता सूची में उसका नाम क्रम संख्या 121 पर था.
मतदान केंद्रों पर जमे रहे राजनीतिक पार्टी के नेता : मदन अहिल्या व जीबी कॉलेज परिसर में पूरे दिन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता जमे रहे. मदन अहिल्या कॉलेज के गेट के पास भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला पार्षद शबाना आज़मी, नंदिनी सरकार, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, प्रवेश यादव, क्रीड़ा मंच के जेम्स, गौरव झा, मो नईम अख्तर आदि मौजूद थे.
वहीं जदयू के नगर अध्यक्ष कुणाल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजीत पटेल, पुष्पक सिंह ज्ञानशक सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. राजद के विश्वास झा, विभूति भूषण सहित अन्य मौजूद थे. गेट के बाहर से ही सभी राजनीति दलों के नेता अपने अपने दलों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदाता छात्र-छात्राओं को रिझाने में लगे थे.
मतदातओं को पैसे देकर लुभाने की भी चर्चा : मतदान के दौरान जीबी कॉलेज परिसर में एक दल द्वारा छात्र मतदाताओं को पैसे देकर अपने पक्ष में मतदान के लिए लुभाने की भी चर्चा जोरों पर रही. इस बात की भी चर्चा थी कि पैसे देने की बात को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने उस दल के नेता को डांट फटकार लगायी.