भागलपुर: दूरबीन का आविष्कार करनेवाले गैलीलियो ने यह सिद्धांत दिया था कि पृथ्वी सूर्य के चारों तरफ परिक्रमा करती है. इस सिद्धांत का उस समय एक खास वर्ग ने धार्मिक मान्यताओं का खंडन करते हुए जोरदार विरोध किया था और महान वैज्ञानिक गैलीलियो को आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. विरोधी यह मानने को तैयार नहीं थे कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है.
इस कहानी पर मंगलवार को संत माइकल गल्र्स हाइस्कूल के बच्चों ने मंचन किया और जिलास्तर पर आयोजित साइंस ड्रामा में प्रथम स्थान हासिल किया. ड्रामा का आयोजन जिला स्कूल के प्रशाल में किया गया था. विभिन्न विषयों पर आधारित साइंस ड्रामा में दूसरे स्थान पर मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, भागलपुर दूसरे और गणपत सिंह उच्च विद्यालय, कहलगांव तीसरे स्थान पर रहा. चयनित प्रतिभागी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और इसमें चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
ड्रामा का मुख्य विषय विज्ञान व समाज था. इसका उप विषय वैज्ञानिक के जीवन व कार्य, हरित भविष्य हेतु पुन:चक्रण, भोजन, पोषण व हमारा स्वास्थ्य और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से किया गया था, लेकिन इसमें विभाग के कोई भी पदाधिकारी शामिल नहीं हुए. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला स्कूल के प्राचार्य चमक लाल यादव व बहादुरपुर उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमलेंदु कुमार आचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य श्री यादव ने कहा कि समाज का कल्याण व उत्थान तभी संभव है, जब छात्र-छात्रओं में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न हो और वे विज्ञान के चमत्कार के प्रति जागरूकता फैलाये. प्रतियोगिता में 25 स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्रओं, उनके मार्गदर्शक शिक्षकों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में गुरुकुल उच्च विद्यालय, नाथनगर के मनोज कुमार सिंह, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल के रविशंकर पांडेय व जिला स्कूल के उमेश तिवारी शामिल थे. संयोजन व संचालन छाया पांडेय व डॉ अमलेंदु कुमार आचार्य ने किया.