बिहपुर : लत्तीपुर उत्तर पंचायत में सोमवार की रात अपराधियों की गोलियों से घायल हुए पंचायत की मुखिया अनीता देवी के पिता अर्जुन ततमा की हालत नाजुक है. उनका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. ततमा की पीठ में लगी गोली डाॅक्टर ने निकाल दी है. गोली लगने से दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गये हैं. आंख और सिर में भी गंभीर जख्म हैं.
Advertisement
बिहपुर : अपराधियों की गोली से जख्मी मुखिया के पिता की हालत नाजुक
बिहपुर : लत्तीपुर उत्तर पंचायत में सोमवार की रात अपराधियों की गोलियों से घायल हुए पंचायत की मुखिया अनीता देवी के पिता अर्जुन ततमा की हालत नाजुक है. उनका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. ततमा की पीठ में लगी गोली डाॅक्टर ने निकाल दी है. गोली लगने से दोनों हाथ फ्रैक्चर हो […]
20 दिन पहले आरोपितों ने किसानों से मांगी थी रंगदारी
मुखिया और ग्रामीणों ने बुधवार को बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपितों में से कई ने करीब 20 दिन पहले ही खरीक थानाक्षेत्र के लोदीपुर गंगा दियारा में किसानों से खेती करने के एवज में और अपनी ही जमीन से मिट्टी काटने के एवज में रंगदारी की मांग की थी. इसकी प्राथमिकी खरीक थाना में दर्ज करायी गयी थी.
आरोपितों ने पूर्व पंसस सह मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव से फोन पर दस लाख की रंगदारी भी मांगी थी. हालांकि आरोपित पक्ष की ओर से भी उसी दिन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने उस मामले में कार्रवाई की होती और आरोपितों को गिरफ्तार किया होता तो शायद यह घटना नहीं होती.
अपराधियों ने 21 जनवरी को मजदूरों को पीटा था : जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को दिन में मुखिया प्रतिनिधि के खेत में पटवन करने गये मजदूरों के साथ अपराधियों ने मारपीट की और पटवन करने से रोक दिया. मुखिया अनीता देवी ने कहा कि आरोपितों के आतंक से उनके परिवार के लोग भय के साये में रह रहे हैं. मुखिया अनीता देवी ने अपने पिता को गोली मारने के मामले में 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी बिहपुर थाने में दर्ज करायी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
बिहपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
मारपीट व गोलीबारी मामले में प्राथमिकी : लत्तीपुर में मंगलवार को पुरानी अदावत में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी के मामले में दोनो पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष के रंजय ठाकुर ने गौरीपुर के कोकिल चौधरी, भिखारी चौधरी, लोचन चौधरी, कोमल देवी व कोकिल की पत्नी को और दूसरे पक्ष की ओर से कोकिल चौधरी की पत्नी सुमन देवी ने मुत्युंजय ठाकुर व रंजय ठाकुर को नामजद किया है. बता दें मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा चलायी गयी गोली से लत्तीपुर का मृत्युंजय ठाकुर जख्मी हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement