Advertisement
120 की रफ्तार में कार पांच बार पलटी, नहीं खुला एयरबैग, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के एनएच 80 स्थित ज्योति विहार कॉलोनी मोड़ पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार तकरीबन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पांच बार पलटी खाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से […]
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के एनएच 80 स्थित ज्योति विहार कॉलोनी मोड़ पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार तकरीबन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पांच बार पलटी खाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.
कार में बैठे सभी लोग सबौर के रजंदीपुर के रहने वाले मजदूर थे. मृतकों में रजंदीपुर निवासी एलआइसी कार्यालय में मजदूरी करने वाले रवि कुमार मंडल(28) और दिहाड़ी मजदूर संदीप पासवान (20) थे. जबकि, घायलों में कार का ड्राइवर सुमित शर्मा समेत देहाड़ी मजदूर कौशल कुमार और छोटू मंडल है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त गाड़ी की रफ्तार लगभग 120 किमी प्रति घंटा की रही होगी. दुर्घटनाग्रस्त कार(बीआर 11 पीबी 2811) शैलेश कुमार शुक्ला नामक व्यक्ति की है. जोकि बिजली के ट्रांसमिशन विभाग की ओर से किराये पर लिया गया था. इस कार का इस्तेमाल ट्रांसमिशन विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सुधीर प्रसाद सिंह कर रहे थे.
अस्पताल में भर्ती कार ड्राइवर सुमित शर्मा ने बताया कि वे हर रोज की तरह सुबह आठ बजे तिलकामांझी में रहने वाले बिजली विभाग को जीएम को लेने के लिए सबौर स्थित अपने घर से निकले थे. रास्ते में उनके गांव के ही रहने वाले मजदूरों ने भागलपुर जाने के लिए उनसे लिफ्ट मांगी. जिसपर उसने सभी को कार में बैठा लिया.
सबौर से तिलकामांझी की ओर आने के क्रम में एनएच 80 पर ज्योति विहार कॉलोनी मोड़ पर अचानक एक दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रही स्कॉर्पियो कार उनके कार के सामने आ गयी, जहां स्कॉर्पियो में होने वाली टक्कर से बचने के लिए जैसे ही उन्होंने अपनी कार का ब्रेक दबाकर साइड करने की कोशिश की कार सड़क छोड़ हवा में गुलाटी खाने लगी. करीब पांच बार पलटने के बाद कार सड़क किनारे एक चबूतरे से जा टकरायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement