भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय चौक के समीप शुक्रवार की देर रात एक्सिस बैंक की एटीएम को खंती से तोड़कर रुपयों की चोरी करने पैसे चोरी करने का प्रयास किया.
एटीएम के वॉल्ट में खंती लगते ही अलार्म बज उठा जिससे अपराधी सतर्क हो गये और एटीएम छोड़ भाग खड़े हुए. वहीं एटीएम में लगे हॉटलाइन नंबर से मुंबई स्थित एटीएम की एजेंसी को एलर्ट मैसेज जाते ही एजेंसी द्वारा इसकी सूचना तातारपुर थानाध्यक्ष को दी गयी. कुछ मिनट के भीतर मौके पर पहुंचे तातारपुर थानाध्यक्ष के पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से भाग चुके थे.