Advertisement
भागलपुर : चंपा पुल से डेढ़ किमी तक नो कूड़ा डंपिग जोन, कूड़ा गिराने पर होगी कार्रवाई
भागलपुर : सशक्त स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार मेयर कार्यालय में हुई, जिसमें कई बड़े निर्णय लिये गये. मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक जहां शहर की सफाई व्यवस्था को और सही करने की बात कही गयी तो शहर में लगे एलइडी लाइट सही तरीके से वार्ड में नहीं […]
भागलपुर : सशक्त स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार मेयर कार्यालय में हुई, जिसमें कई बड़े निर्णय लिये गये. मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक जहां शहर की सफाई व्यवस्था को और सही करने की बात कही गयी तो शहर में लगे एलइडी लाइट सही तरीके से वार्ड में नहीं लगने का मामला उठा.
बैठक में सबसे बड़ा यह फैसला हुआ कि चंपा नदी पुल से डेढ़ किमी सड़क किनारे कोई भी निगम कर्मी कूड़ा गिराते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस जगह को नो कूड़ा डंपिंग जोन का एरिया तय किया गया.
नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने बैठक उपस्थित विभाग के प्रभारियों को निर्देश दिया कि यहां एक बोर्ड लगाया जायेगा. जिस पर मोबाइल नंबर अंकित रहेगा.
अगर कोई निगम कर्मी कूड़ा गिराते देखा गया मोबाइल नंबर पर फोन करने पर संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. वार्ड की योजना के एजेंडा को अब स्थायी समिति की बैठक में नहीं रख के अब इसे सीधे सामान्य बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा.
इस बैठक में सिर्फ पॉलिसी मेक निर्णय लिये जायेंगे. समिति के सभी पार्षद सदस्य ने इस पर सहमति दी. स्थायी समिति के एजेंडा पर निर्णय लेने के बाद भी इसे सामान्य बोर्ड की बैठक में भी लाया जाता था. इसलिए यह निर्णय लिया गया कि अब वार्ड के योजना का एजेंडा सभी पार्षद सामान्य बोर्ड की बैठक में ही देंगे.
बैठक में वार्ड पांच के पार्षद द्वारा दिया गया यह एजेंडा था नाथनगर स्टेशन में प्लेटफॉर्म बनने के कारण कुंडी टोला में पानी का निकासी बंद हो गया है. कुंडी टोला में ढक्कन सहित नाला शीघ्र निर्माण कराने पर विचार हो. इस पर निर्णय लिया गया कि रेलवे पानी निकासी काे लेकर वार्ता की जायेगी इसको लेकर रेल के पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.
मेयर ने कहा कि 19 डीप बोरिंग जिस वार्ड में लग रहे हैं और जिस वार्ड में डीप बोरिंग नहीं है और पानी की समस्या है वहां पर डीप बोरिंग हो. इसके अलावे शहर में सफाई व्यवस्था को और सही किया जाये.
बैठक में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि शहर में जितने भी एलइडी लाइट लगाये गये हैं, उसमें से चालीस प्रतिशत एलइडी लाइट बंद हो गये हैं. कई वार्ड में अभी भी लाइट नहीं लगाया गया है. इस व्यवस्था को ठीक किया जाये. उन्हाेंने कहा कि शहर के तीन जगहों पर तैयार जल मीनार से फरवरी से जलापूर्ति करने की बात पैन इंडिया से कहा.
वार्ड 21 के पार्षद सह स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा ने बैठक में कहा कि शहर के रैन बसेरा की स्थिति काफी खराब है. रैन बसेरा में गरीब व असहाय लाेगों को दी जाने वाली सुविधाओं की राशि रहने के बावजूद उपकरण सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी किस कारण से नहीं हुई, इस बारे में जानकारी मांगी. इस पर नगर आयुक्त ने रैन बसेरा की देख- करने वाले एनयूएलएम के दोनों प्रतिनिधियों को बुलाकर जानकारी ली.
दोनों प्रतिनिधियों नगर आयुक्त से कहा कि तीन दिनों में सभी जैन -बसेरा को दुरुस्त कर लिया जायेगा. पार्षद सदस्य ने वार्ड 21 में कूड़ा उठाने वाले ऑटो ट्रीपर कुछ दिनों से नहीं आने की बात कही. वहीं पार्षद साबिहा रानू ने वार्ड के 60 पोलों पर लाइट नहीं लगने सहित वार्ड के कई समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट किया.
बैठक में पैन इंडिया द्वारा वार्ड दो में काम नहीं शुरू करने की बात पर नगर आयुक्त ने कहा कि इस बारे में एक सप्ताह में पैन इंडिया एजेंसी के साथ बैठक होगी. बैठक में समिति सदस्यों ने निगम परिसर में बन रहे पार्षद कक्ष के निर्माण में हो रहे देरी की बात नगर आयुक्त से कही तो नगर आयुक्त ने योजना शाखा प्रभारी से इस बारे में जानकारी ली.
बैठक में कहा गया गया कि दस जनवरी तक काम शुरू नहीं किया गया तो संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पार्षद निशा दुबे, नीतू देवी,संध्या गुप्ता सहित योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल, अजय शर्मा, जय प्रकाश यादव,राकेश सिन्हा सहित जलकल शाखा के प्रभारी मौजूद थे.
इन प्रस्तावों पर हुआ फैसला
हर माह वार्ड वेडिंग जोन की होगी बैठक
टाउन वेडिंग जोन व शहर में चिह्नित स्थानों पर लगने वाली होर्डिंग के डीपीआर को समिति ने दी सहमति
कंबल खरीद पर हुई चर्चा, खराब प्याउ को किया जायेगा ठीक
पूरे शहर में बनाये जायेंगे 60 स्मार्ट टॉयलेट
स्थायी समिति की बैठक में पॉलिसी मेक निर्णय, योजना संबंधी निर्णय लिया जायेगा सामान्य बोर्ड की बैठक में
नाथनगर रेलवे स्टेशन पर गिरने वाले नाला के पानी को रेलवे द्वारा रोके जाने को लेकर रेलवे से वार्ता करेगा निगम, देगा पत्र
हर माह वेडिंग कमेटी की होगी बैठक, जिस वार्ड में डीप बोरिंग नहीं है उसकी सूची होगी तैयार,विभाग को भेजा जायेगा
मेयर ने जहां शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही गयी, तो डिप्टी मेयर ने कहा कि शहर में लगे एलइडी लाइट में चालीस प्रतिशत लाइट बंद हो है इसे सही किया जाये तीनों दिनों में सभी रैन बसेरा को कर दिया जायेगा व्यवस्थित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement