Advertisement
भागलपुर : नववर्ष के पहले दिन भी जाम से राहत नहीं
भागलपुर : नववर्ष के पहले दिन जब लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए निकले तो सड़क पर लगी ट्रकों की लंबी कतार ने उन्हें काफी परेशान किया. हालांकि शहर की सड़कों पर कम भीड़ भाड़ होने की वजह से शहरी क्षेत्र में कहीं भी जाम नहीं लगा. पर शाम होते […]
भागलपुर : नववर्ष के पहले दिन जब लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए निकले तो सड़क पर लगी ट्रकों की लंबी कतार ने उन्हें काफी परेशान किया. हालांकि शहर की सड़कों पर कम भीड़ भाड़ होने की वजह से शहरी क्षेत्र में कहीं भी जाम नहीं लगा.
पर शाम होते ही सैंडिस कंपाउंड और महर्षि मेंही आश्रम से पिकनिक मना कर लौट रहे लोगों की भीड़ की वजह से कई जगहों पर जाम लग गया. वहीं एसएसपी को भी देर शाम पुलिस लाइन के पास लगे जाम का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भागलपुर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
पर शाम होते ही सभी इंतजाम की हवा निकल गयी. पुलिस लाइन की तरफ खुलने वाले सैंडिस कंपाउंड गेट से निकलने वाले लोगों और वाहनों की वजह से करीब दो घंटे तक सड़क पर परिचालन प्रभावित रहा. वहीं मेडिकल कॉलेज की तरफ खुलने वाली गेट की तरफ भी भीषण जाम लग गयी थी.
जाम को हटाने के लिये ट्रैफिक बलों के साथ साथ महिला जवानों और लाठी बल को भी लगाया गया था. पर जाम को हटाने के लिये पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा. वहीं अंधेरा ढलते ही पुलिस द्वारा माइकिंग कराकर सैंडिस कंपाउंड को खाली कराये जाने के बाद लोगों की भीड़ और भी बढ़ गयी.
नवगछिया से कुरसेला तक करना पड़ा जाम का सामना
नवगछिया : नवगछिया और आसपास के जिले के लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. एक तरफ नवगछिया से कुरसेला तक जाम का सामना लोगों को करना पड़ा. दूसरी ओर भागलपुर आने-जाने में दो घंटे से ज्यादा समय लगा. नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीरोमाइल से मकंदपुर चौक तक भीषण जाम लगा रहा. कई ऐसे ट्रक चालक हैं, जो पिछले 24 घंटे से जाम में फंस कर परेशान हैं.
यात्री वाहनों के चालक और यात्रियों को दिन भर जाम से जूझते देखा गया. पूर्णिया के श्रीप्रकाश महतो को पूर्णिया से भागलपुर जाना था, लेकिन वह चार घंटे में भी भागलपुर नहीं पहुंच पाये. जीरोमाइल में उनकी बस जाम में बुरी तरह से फंस गयी थी.
विक्रमशिला सेतु पथ की स्थिति भी खराब थी. सड़क के एक तरफ ट्रकों की लंबी कतार रहने से यहां भी रह-रह कर जाम लग रहा था. विक्रमशिला सेतु पथ के ब्रांच रोड 14 नंबर सड़क पर भी कलबलिया धार के पास सड़क खराब रहने से जाम की स्थिति देखी गयी.
जाम में फंसे पूर्णिया सांसद
मंगलवार को लगे जाम में कुछ देर के लिए पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा भी जाम में फंस गये. सांसद को जाम में फंसा देख नवगछिया के मीडिया कर्मी जैसे ही उनसे जाम पर सवाल पूछा, तो उन्होंने अपने वाहन की खिड़की को बंद कर लिया.
देर शाम संतोष कुशवाहा ने फोन पर बताया कि नवगछिया में पिछले एक माह से जाम लग रहा है, जिससे नवगछिया ही नहीं आसपास के जिले के लोग भी परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि यातायात में कुछ प्रशासनिक कमी जरूर है. इसके लिए संबंधित अधिकारी से बातचीत कर निदान निकाला जायेगा. नवगछिया के ढोलबज्जा के जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि नवगछिया में जाम की समस्या विकराल हो गयी है.
जाम से निजात पाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को ठोस कदम उठाना चाहिए. विक्रांत वैभव ने कहा कि नवगछिया के स्थानीय जनप्रतिनिधि जाम की समस्या को लेकर उदासीन है. क्षेत्र के युवाओं को आगे आना चाहिए. अधिवक्ता दीपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि पदाधिकारियों को इमानदारी से अपना काम करना चाहिए. अगर ऐसा हो तो जाम की समस्या से निदान पाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement