21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्ड फ्लू से बचाव को ले उठाया गया कदम, कुक्कुट प्रक्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर रोक

दीपक राव, भागलपुर : जिला पशुपालन विभाग अंतर्गत बरारी रोड स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. कुक्कुट प्रक्षेत्र के मैनेजर की मानें तो बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर एहतियातन ऐसा किया गया है. जब तक पूरे प्रदेश में खतरा टल नहीं जाता, तब […]

दीपक राव, भागलपुर : जिला पशुपालन विभाग अंतर्गत बरारी रोड स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. कुक्कुट प्रक्षेत्र के मैनेजर की मानें तो बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर एहतियातन ऐसा किया गया है. जब तक पूरे प्रदेश में खतरा टल नहीं जाता, तब तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी.

प्रबंधक डॉ अवनीत कुमार झा ने बताया कि पहले आम लोगों को यहां से अंडा व मुर्गा समय-समय पर निर्धारित दर पर बेचा जाता था. अभी इस पर पूरी तरह से रोक है. इतना ही नहीं कर्मचारियों को प्रक्षेत्र में प्रवेश करने के लिए पूर्ण सुरक्षित होना पड़ता है. एंटीसेप्टिक पर पैर रख कर प्रवेश करते हैं और हाथ में ग्लब्स लगाकर काम करते हैं. वर्तमान में परिसर में मैनेजर व डिप्टी मैनेजर ही काम कर रहे हैं.
इधर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को जीरोमाइल के पास स्थित गंगा विहार में दो कौए के मरने की सूचना मिली. विभाग ने दोनों मरे कौए को बरामद कर सैंपल को जांच के लिए कोलकाता भेज दिया, ताकि बर्ड फ्लू व अन्य बीमारी की सही जांच हाे सके. भागलपुर में बर्ड फ्लू की शिकायत नहीं मिली है.
मालूम हो कि बर्ड फ्लू को लेकर जिले के 16 प्रखंडों से सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी जांच सरकार कोलकाता व भोपाल में करायेगी. वहीं मुंगेर के असरगंज व मुबारकचक में बर्ड फ्लू की पुष्टि होनेे से विभाग और सतर्कता बरत रहा है.
जीरोमाइल गंगा विहार में दो कौए की मौत के बाद जांच के लिए भेजा गया सैंपल
बर्ड फ्लू पर प्रतिदिन कलेक्ट करें सैंपल : कमिश्नर
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने गुरुवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ राजेंद्र कुमार को बर्ड फ्लू से संबंधित निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैंपल कलेक्ट करें और खुद भी जगह-जगह जाकर निरीक्षण करें. जहां भी पक्षियों में बीमारी फैल रही है, उस पर त्वरित कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें