भागलपुर: शुक्रवार को बासा अध्यक्ष हरि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बासा की जिला इकाई की मासिक बैठक हुई. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सम्मान के साथ मर्यादित भाषा में बात करें. सदस्यों का कहना था कि वो लोग काम करने में कभी पीछे नहीं हटते, पर सम्मान सबों को चाहिए. बासा के सभी पदाधिकारी लगन से काम में लग जाते हैं. सरकार की सभी योजनाओं को पूरा करने के लिए पूरा काम करते हैं, फिर भी जब सम्मान नहीं मिलता, तो मन छोटा हो जाता है.
इस दौरान वहां उपस्थित सभी वरीय उप समाहर्ताओं ने कहा कि उन लोगों को क्षेत्र जाने के लिए वाहन और उपस्कर की दिक्कत है. उन लोगों ने मांग की कि सबों के लिए एक -एक वाहन की व्यवस्था हो. इसके अलावा सदस्यों ने अन्य समस्याओं पर भी खुल कर अपनी राय रखी.
कहा गया कि यह व्यवस्था हो कि छुट्टी मिलने में परेशानी नहीं हो. हां, विशेष परिस्थिति में कार्य रहने पर छुट्टी नहीं भी मिले, तो कोई बात नहीं. पर सदस्यों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि हमेशा छुट्टी मिलने में परेशानी होती है. छोटी-मोटी समस्याओं की चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि कार्यालय में पंखा भी ठीक से नहीं चलता. इस कारण गरमी के दिनों में काम करने में बहुत परेशानी होती है.
उनका कहना था कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव का सीधा असर काम पर पड़ता है. इस दौरान अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि किसी का निधन होने पर फंड में राशि हो, तभी किसी की मदद की जा सकती है. मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने तय किया कि डीएम से मिल कर इन बातों पर बिंदुवार चर्चा की जायेगी, साथ ही केंद्रीय इकाई को भी इन सब मुद्दों से अवगत कराया जायेगा. इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता अमलेंदु प्रसाद सिंह सहित अन्य सभी वरीय उप समाहर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.