35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : डिस्पैच रजिस्टर के 133 पन्ने ”कोरे” नगर आयुक्त व सचिव को शोकॉज

भागलपुर : स्मार्ट सिटी कंपनी के कामकाज में गड़बड़ी फिर पकड़ी गयी है. स्मार्ट सिटी योजना को जमीन पर उतारने में ‘ फेल’ कंपनी के आला पदाधिकारी सरकार ने सबसे अहम डिस्पैच रजिस्टर (सरकारी पत्र को भेजने के पत्रांक-दिनांक का रजिस्टर) के 133 पन्ने को बीच-बीच में खाली (कोरे) छोड़ दिये. इस तरह के कोरे […]

भागलपुर : स्मार्ट सिटी कंपनी के कामकाज में गड़बड़ी फिर पकड़ी गयी है. स्मार्ट सिटी योजना को जमीन पर उतारने में ‘ फेल’ कंपनी के आला पदाधिकारी सरकार ने सबसे अहम डिस्पैच रजिस्टर (सरकारी पत्र को भेजने के पत्रांक-दिनांक का रजिस्टर) के 133 पन्ने को बीच-बीच में खाली (कोरे) छोड़ दिये.
इस तरह के कोरे पन्ने के पीछे सामान्य तर्क कि कभी बैकडेट में कंपनी को पत्र जारी करना पड़े तो सुविधा अनुसार तिथि वाले पन्ने पर पत्रांक व दिनांक चढ़ा कर इश्यू संभव हो सके.
इस तरह सरकार को भ्रमित करने का जुगाड़ कर लिया गया. इस खेल को कंपनी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने पिछले दिनों अपनी जांच में पकड़ लिया. स्मार्ट सिटी के कामकाज से जुड़े रजिस्टर की जांच के दौरान डिस्पैच रजिस्टर को देखा गया. डिस्पैच रजिस्टर में खाली पन्ने मिलते ही उसे जब्त कर लिया गया.
तत्काल भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव संदीप सहाय को बुलाया और उन्हें खाली पन्ने को लेकर जम कर क्लास ली. खाली पन्ने की पहले छाया प्रति करायी गयी और उस खाली पन्ने को काट दिया गया, ताकि उस पर कोई लिखावट नहीं हो.
कंपनी अध्यक्ष ने खाली पन्ने को लेकर कंपनी सीइओ सह नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा व कंपनी सचिव के खिलाफ पत्र लिखा. इसमें शोकॉज हुआ कि किस परिस्थिति में डिस्पैच रजिस्टर के तिथि वाइज पन्ने में खाली जगह छोड़ी गयी. सरकारी रजिस्टर में पन्ने को खाली छोड़कर आगे से लिखा जाना जुर्म माना जाता है.
  • हर दिन अपडेट रहनेवाली पंजी के पन्ने कोरे, कमिश्नर ने पकड़ा घपला
  • स्मार्ट सिटी कंपनी के सचिव को बुला कर लगायी गयी फटकार
  • डिस्पैच रजिस्टर के सभी खाली पन्ने को काटे गये, छाया प्रति रखी
  • रजिस्टर के खाली पन्ने में ‘ बैकडेट ‘ पत्र जारी करने की जतायी आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें