- अगर कैंपस में कहीं पड़ा रहा कचरा, तो सफाई एजेंसी के िखलाफ तत्काल होगी कड़ी कार्रवाई
- बायोमेडिकल कचरा चुन ले गये सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में, अन्य की हुई अलग व्यवस्था
Advertisement
भागलपुर : अस्पताल प्रशासन चेता, उठाया कचरा कहा-अब नहीं होगी ऐसी गलती
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज परिसर में बायोमेडिकल कचरे में आग लगाकर पेड़ जलाने के मामले में अस्पताल प्रशासन मंगलवार को चेता. सबसे पहले बायोमेडिकल कचरा उठवाया और फिर संबंधित एजेंसी को ऐसी गलती न दोहराने की ताकीद की. यह भी चेतावनी दी कि अस्पताल परिसर में कचरा पड़ा रह गया, तो […]
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज परिसर में बायोमेडिकल कचरे में आग लगाकर पेड़ जलाने के मामले में अस्पताल प्रशासन मंगलवार को चेता. सबसे पहले बायोमेडिकल कचरा उठवाया और फिर संबंधित एजेंसी को ऐसी गलती न दोहराने की ताकीद की.
यह भी चेतावनी दी कि अस्पताल परिसर में कचरा पड़ा रह गया, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले में प्रमंडलीय आयुक्त को सफाई एजेंसी के विरुद्ध पत्र भेजा गया और कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया.
पहुंची गाड़ी, उठाया कचरा और रिसाइकल के लिए भेजा
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद अस्पताल की गाड़ी आइसीयू वार्ड के पीछे पहुंची. वहां पर बायोमेडिकल कचरा व जेनरल कचरा मिला हुआ फेंका हुआ पाया गया. फिर सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट के कर्मियों को बुलाया गया. दो कर्मियों ने मिलकर कई घंटे की मेहनत के बाद मिक्स कचरे से बायोमेडिकल कचरा चुन कर इकट्ठा किया और गाड़ी से लेकर सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट के प्लांट में गये.
पानी छिड़क कर बुझा दी आग: आइसीयू वार्ड के पीछे फैले बायोमेडिकल कचरे में सोमवार को आग फूंक दी गयी थी. इसके कारण एक विशाल पेड़ की जड़ और आसपास के छोटे-छोटे पौधे जल गये. प्रभात खबर में जब खबर छपी, तो मंगलवार को कचरे के ऊपर पानी छिड़क कर आग बुझा दी गयी.
अस्पताल की सफाई का काम सफाई एजेंसी को देखना है. हमने सफाई एजेंसी के लोगों को बुलाया था. उन्हें कड़ी फटकार लगायी गयी है. अब दोबारा इस तरह की घटना नहीं होगी. अगर हुई, तो एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement