35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : आधा पेट खायेंगे, फिर मेडल कैसे लायेंगे सर !

आरफीन, भागलपुर : टीएमबीयू के खिलाड़ियाें को फिलहाल आधा पेट खाकर ही मेडल जीतकर लाने का सपना संजोना होगा. वजह है, दम-खम के खेल में जोर आजमाइश के लिए इन खिलाड़ियों को अपने राज्य में रोजाना प्रशिक्षण के दौरान मात्र 130 रुपये ही दिये जा रहे हैं. इसी में उन्हें तीनाें टाइम खाना है. वहीं […]

आरफीन, भागलपुर : टीएमबीयू के खिलाड़ियाें को फिलहाल आधा पेट खाकर ही मेडल जीतकर लाने का सपना संजोना होगा. वजह है, दम-खम के खेल में जोर आजमाइश के लिए इन खिलाड़ियों को अपने राज्य में रोजाना प्रशिक्षण के दौरान मात्र 130 रुपये ही दिये जा रहे हैं. इसी में उन्हें तीनाें टाइम खाना है.
वहीं दूसरे राज्य में जाने के दौरान भी इन खिलाड़ियों को खाने के लिए रोजाना मात्र 250 रुपये ही दिये जा रहे हैं. दूसरी ओर जब वो बिहार के विवि में खेलने जाते हैं, तो उन्हें 230 रुपये रोजाना के हिसाब से मिलता है. महंगाई के इस दौर में वो इस पैसे में कैसे खा सकते हैं, यह सोचने का विषय है. जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के भत्ता वृद्धि के लिए विवि खेल विभाग ने फाइल भी बढ़ायी है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है. अब नये कुलपति से सबको आस है.
सिंडिकेट में भी भत्ता बढ़ाने का दिया था प्रस्ताव
विवि सूत्रों के अनुसार सिंडिकेट की बैठक में खिलाड़ियों का भत्ता बढ़ाने के लिए सदस्यों ने प्रस्ताव रखा था. उस समय प्रो नलिनी कांत झा कुलपति थे, लेकिन खिलाड़ियों का अब तक भत्ता नहीं बढ़ पाया.
एक वक्त का खाना भी नहीं हो पाता है सही से
नाम न छापने के शर्त पर खिलाड़ियों ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान भोजन के लिए 130 रुपये भत्ता प्रतिदिन दिया जाता है. ऐसे में एक वक्त का भोजन भी सही से नहीं खा पाते हैं. बाहर जाने पर भी मात्र 250 रुपये मिलते हैं. जबकि, दूसरे राज्यों में भोजन और भी महंगे मिलते हैं. अब आधा पेट खाकर खिलाड़ी अपने खेल पर कैसे ध्यान दें. ऐसे में विवि की ओर से भत्ता बढ़ाना ही एकमात्र रास्ता है.
बाहर जाने पर 400 व प्रशिक्षण के दौरान मिले 250 रुपये
विवि खेल विभाग के सचिव डॉ सदानंद झा ने बताया कि खिलाड़ियों का भत्ता बढ़ाने के लिए विवि में फाइल कई माह पहले ही बढ़ायी गयी थी. वित्तीय समिति में भी फाइल रखी गयी. मामला सिंडिकेट की बैठक में भी उठाया गया. भत्ता बढ़ाने का अधिकार विवि को है. विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था, बाहर जाने पर 400 रुपये व प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को 250 रुपये भत्ता प्रतिदिन दिये जाने का प्रस्ताव है.
भागलपुर : आधा पेट खायेंगे, फिर मेडल कैसे लायेंगे सर !
मगध विवि गया में छह से नौ दिसंबर तक होने वाली एकलव्य अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विवि के कुलपति लीलाचंद्र साह ने राशि की मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार के नहीं रहने के कारण फाइल पर उनका हस्ताक्षर नहीं हो पा रहा है. रजिस्ट्रार के आने के बाद फाइल पर हस्ताक्षर हो जायेगा. विवि सूत्रों के अनुसार विवि एकलव्य टीम में 150 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं. टीम के आने-जाने व भोजन आदि पर करीब 12 लाख रुपये खर्च आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें