24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख हेक्टेयर में होगी धान की खेती

भागलपुर: कृषि विभाग ने खरीफ की खेती की तैयारी शुरू कर दी है. भागलपुर कृषि प्रक्षेत्र के सभी छह जिलों में 4 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. 94 हजार हेक्टेयर में मक्का की खेती होगी. अकेले 3 लाख हेक्टेयर में परंपरागत तरीके से धान की खेती […]

भागलपुर: कृषि विभाग ने खरीफ की खेती की तैयारी शुरू कर दी है. भागलपुर कृषि प्रक्षेत्र के सभी छह जिलों में 4 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. 94 हजार हेक्टेयर में मक्का की खेती होगी.

अकेले 3 लाख हेक्टेयर में परंपरागत तरीके से धान की खेती होगी. भागलपुर व बांका जिले के 1.50 लाख हेक्टेयर में परंपरागत धान की खेती का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है.

भागलपुर कृषि प्रक्षेत्र में भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई व शेखपुरा जिला आता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3.04 लाख हेक्टेयर में परंपरागत तरीके से धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. भागलपुर के 52, बांका के 98, मुंगेर व लखीसराय के 33- 33 जमुई के 63 व शेखपुरा जिला के 25 हजार हेक्टेयर में परंपरागत धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा प्रक्षेत्र में 58725 एकड़ में श्री विधि से व 1.26 लाख एकड़ में संकर धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है.

94500 हेक्टेयर में मक्का की होगी खेती
कृषि प्रक्षेत्र में खरीफ मक्का की खेती 94500 हेक्टेयर में होगी. कृषि विभाग ने जिलावार लक्ष्य तय कर दिया है. जानकारी के अनुसार भागलपुर के 43, बांका के 14, मुंगेर के 13, लखीसराय के 11 जमुई के 9500 व शेखपुरा जिला में चार हजार हेक्टेयर में मक्का की खेती का लक्ष्य रखा गया है. जिला स्तर से प्रखंडवार लक्ष्य भी तय कर दिया है. श्री विधि से होनेवाली धान की खेती में विभाग 2900 रुपया प्रति एकड़ इनपुट सहायता देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें