35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

211 करोड़ की लागत से बनेगा अकबरनगर-अमरपुर स्टेट हाइवे

भागलपुर : अकबरनगर-अमरपुर स्टेट हाइवे- 85 (तकरीबन 29.30 किमी) का जल्द ही निर्माण होगा. हाइवे के निर्माण पर करीब 211.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे. निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करायेगी. दोबारा टेंडर निकाला गया है. कांट्रैक्टर के लिए बिड सबमिट करने की आखिरी तिथि 27 नवंबर है. टेक्निकल बिड 27 नवंबर को खुलेगा. […]

भागलपुर : अकबरनगर-अमरपुर स्टेट हाइवे- 85 (तकरीबन 29.30 किमी) का जल्द ही निर्माण होगा. हाइवे के निर्माण पर करीब 211.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे. निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करायेगी. दोबारा टेंडर निकाला गया है. कांट्रैक्टर के लिए बिड सबमिट करने की आखिरी तिथि 27 नवंबर है. टेक्निकल बिड 27 नवंबर को खुलेगा.
सफल कांट्रैक्टर का ही फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा
फाइनेंसियल बिड जिसके नाम खुलेगा, उनको वर्क ऑर्डर जारी कर स्टेट हाइवे बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. करीब दो-ढाई साल में हाइवे बन कर तैयार हो जायेगा. हाइवे निर्माण के तहत चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य होगा. कुछ माह पहले भी हाइवे निर्माण का टेंडर निकाला गया था, लेकिन कांट्रैक्टर के टेंडर में भाग नहीं लेने से टेंडर रद्द कर दिया गया था. दोबारा टेंडर से अब हाइवे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
29.48 किमी लंबा होगा उदाकिशुनगंज-भटगामा स्टेट हाइवे
उदाहकिशुनगंज-भटगामा स्टेट हाइवे-58 का भी निर्माण होगा. तकरीबन 29.48 किमी लंबे हाइवे के निर्माण पर 228.61 करोड़ खर्च होंगे. टेक्निकल बिड का टेंडर 27 नवंबर को खुलेगा. सफल कांट्रैक्टर का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिसके नाम फाइनेंसियल बिड खुलेगा, उन्हें निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.
एशियन डेवलपमेंट बैंक की राशि से बनेगा हाइवे
स्टेट हाइवे निर्माण बिहार स्टेट हाइवे-3 प्रोजेक्ट (बीएसएचपी-3) में शामिल है. एशियन डेवलपमेंट बैंक की राशि से इसका निर्माण होगा. बीएसपीपी -3 प्रोजेक्ट की लागत के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने आवेदन किया है. यह ऋण राशि नामित कांट्रैक्ट को भुगतान के लिए उपयोग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें