Advertisement
भागलपुर : नवगछिया में होमगार्ड का कार्यालय व ट्रेनिंग सेंटर बनेगा
भागलपुर : नवगछिया में गृह रक्षा वाहिनी का कार्यालय और प्रशिक्षण केंद्र बनेगा. डीएम ने गृह विभाग (विशेष शाखा) के अवर सचिव को शनिवार को प्रस्ताव भेज दिया है. इस तरह प्रशक्षिण केन्द्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. पथ नर्मिाण विभाग ने भी इस जमीन को राजस्व विभाग को ट्रांसफर कर दिया […]
भागलपुर : नवगछिया में गृह रक्षा वाहिनी का कार्यालय और प्रशिक्षण केंद्र बनेगा. डीएम ने गृह विभाग (विशेष शाखा) के अवर सचिव को शनिवार को प्रस्ताव भेज दिया है.
इस तरह प्रशक्षिण केन्द्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. पथ नर्मिाण विभाग ने भी इस जमीन को राजस्व विभाग को ट्रांसफर कर दिया है. नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में यह जमीन है. प्रशिक्षण केन्द्र के लिए खाता संख्या 754 में तीन एकड़ जमीन दी गयी है. कई सालों से प्रशिक्षण केन्द्र के लिए जमीन की खोज की जा रही थी.
पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव लक्ष्मी नारायण दास द्वारा अंतर्विभाग हस्तांतरण की सहमति दी गयी थी. इसी आलोक में गृह विभाग (विशेष शाखा) के अवर सचिव उमेश प्रसाद रजक ने डीएम को अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद प्रशक्षिण केन्द्र का निर्माण शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement