Advertisement
डॉ अंजू का वेतन रोका, शोकॉज व आराेपपत्र गठन
भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा में सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ अंजू तुरियार के खिलाफ कार्रवाई की है. सिजेरियन प्रसव को लेकर हुई समीक्षा में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की महिला चिकित्सक की दिलचस्पी नहीं लेने का मामला सामने आया. महिला चिकित्सक डॉ अंजू तुरियार एक […]
भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा में सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ अंजू तुरियार के खिलाफ कार्रवाई की है. सिजेरियन प्रसव को लेकर हुई समीक्षा में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की महिला चिकित्सक की दिलचस्पी नहीं लेने का मामला सामने आया.
महिला चिकित्सक डॉ अंजू तुरियार एक निजी नर्सिंग होम में सिजेरियन प्रसव करती हैं. इस तरह के मामले को लेकर डीएम ने उक्त महिला चिकित्सक का वेतन रोकने का निर्देश दिया. साथ ही उसके खिलाफ शोकॉज करने व आरोप पत्र गठन करने के लिए कहा. सरकारी अस्पताल के चिकित्सक पर बार-बार निजी नर्सिंग होम में अधिक समय देने का मामला उठाया जाता रहा है.
कई चिकित्सक सरकारी ड्यूटी के दौरान कम दिलचस्पी के साथ मरीज को देखते हैं. वहीं उन्हीं चिकित्सक के निजी नर्सिंग होम में मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है. कई बार के औचक निरीक्षण में चिकित्सक ड्यूटी में देरी से पहुंचने या फिर गैर हाजिर भी पाये जाते हैं. समीक्षा में शाहकुंड के सजौर, जगदीशपुर के भरोखर में शून्य प्रसव होना बताया गया. बिहपुर के अमरपुर केंद्र में मात्र दो प्रसव हुए है. इनको लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की.
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
टीकाकरण में सुलतानगंज व जगदीशपुर रहे खराब प्रदर्शन वाले केंद्र. दोनों संस्थान के प्रबंधक सहित अन्य को चेतावनी, सुधार नहीं होने पर कार्रवाई होगी.
टीकाकरण मामले में गोपालपुर, गोराडीह, जगदीशपुर, खरीक, नारायणपुर, पीरपैंती, सन्हौला, शाहकुंड व सुलतानगंज के संबंधित स्टाफ का 15 दिन का वेतन रोका.
टीकाकरण के डाटा को वेरीफिकेशन करने के निर्देश.
आशा चयन के 118 पद के रिक्त में संबंधित पंचायत के मुखिया से आम सभा कराने का निर्देश. नहीं रुचि लेने वाले मुखिया पर होगी कार्रवाई.
परिवार कल्याण के ऑपरेशन की संख्या मामले में नाथनगर, बिहपुर, गारोडीह व पीरपैंती को छोड़कर शेष सभी स्वास्थ्य संस्थान की उपलब्धि कम है. एक सर्जन द्वारा जितनी संख्या में ऑपरेशन किये जाने का प्रावधान है, उतना ही ऑपरेशन उनसे कराये.
गर्भवती महिलाओं की तिमाही जांच में 75 फीसदी उपलब्धि नहीं होने के मामले में संबंधित संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.
118 आशा के घर में शौचालय बनाने का निर्देश दिया.
प्रसव के बाद प्रोत्साहन राशि के लंबित भुगतान मामले में पीरपैंती के स्वास्थ्य प्रबंधक व लेखापाल के एक सप्ताह के मानदेय की कटौती का निर्देश.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement