Advertisement
मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सेमिनार, दूर होगा माइग्रेन व स्मृति भी लौट आयेगी, करायें इलाज
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज स्थित मानसिक रोग विभाग में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर वर्तमान परिवेश में युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सेमिनार हुआ. विभागाध्यक्ष डॉ एके भगत ने कहा कि मानसिक रोग सही इलाज से ठीक हो सकता है. इसके लिए […]
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज स्थित मानसिक रोग विभाग में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर वर्तमान परिवेश में युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सेमिनार हुआ. विभागाध्यक्ष डॉ एके भगत ने कहा कि मानसिक रोग सही इलाज से ठीक हो सकता है.
इसके लिए समय पर डॉक्टर के पास रोगी को ले जायें. वहीं मनोचिकित्सक डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि मानसिक रोगों का इलाज मनोचिकित्सक से ही करायें, न कि अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ें. उन्होंने मानसिक रोगों के लक्षण की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शक की बीमारी, अकेले में बुदबुदाना या हंसना, कान मे काल्पनिक आवाज सुनाई देना, अकेले में गुमसुम या परिवार से कटा-कटा रहना, नींद कम आना, स्मृति कम होना, नजदीकी लोगों की पहचान नहीं आदि है.
मिर्गी, चमकी, कंपन, बेहोशी, चक्कर आना भी मानसिक रोग के लक्षण हो सकते हैं. इधर एमपी रोड स्थित सीएस कंपाउंड के सामने माइंड एंड माइग्रेन सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसमें आम लोगों के बीच जागरूकता को लेकर पर्चा का वितरण किया गया. इस मौके पर डॉ पंकज मनस्वी, जेआर अपूर्व, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
मायागंज अस्पताल के विकास कार्यों में आयी तेजी
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में विकास कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. बुधवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने विभिन्न स्थानों पर 58 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पीछे 50 बेड का सीनियर रेजिडेंट व 50 बेड का जूनियर रेजिडेंट का क्वार्टर, नर्सिंग इंटर हॉस्टल के बगल में 15 बेड का पीजी महिला हॉस्टल, शिशु विभाग के पीछे पार्क में मदर चाइल्ड की ओर से केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. बरारी रोड स्थित मंडल कोठी के पीछे एनाटोमी, बायो कैमेस्ट्री व फिजियोलॉजी का लाइब्रेरी लगभग तैयार हो गया है.
प्रशिक्षण के बाद नर्सों को रहने व खाने में दिक्कत
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की ओर से सदर अस्पताल परिसर स्थित कार्यालय में बुधवार को भागलपुर प्रमंडल के 12 नर्सों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रशिक्षण आवासीय है. नर्सों ने बताया कि जितना भत्ता दिया जा रहा है, उतने में खाने व रहने की सुविधा संभव नहीं है. प्रतिदिन किसी रिश्तेदार के यहां रहना पड़ेगा या अपने गृह जिले से आना-जाना करना होगा.
ऐसे में प्रशिक्षण में परेशानी होगी. क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक विजय कुमार राम को बताया कि 500 रुपये में होटल व खाना पूरा नहीं होगा. पटना के जपाइगो के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ मुर्शिद इकबाल, डॉ माधवी सिंह व डॉ सीमा सिन्हा ने नर्सों को प्रशिक्षण दिया. ट्रेनिंग में पीरपैंती से दो, सन्हौला से दो, कहलगांव से एक, गोराडीह से एक, बांका अमरपुर, कटोरिया, बौंसी, शंभुगंज, धौरेया, फुल्लीडूमर से एक-एक नर्स का चयन हुआ है. 12 नर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. कार्यक्रम 13 अक्तूबर तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement