36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरत मिलाप में दिखेगा भ्रातृत्व प्रेम व मां की भक्ति, मिरजानहाट दुर्गा स्थान में नवरात्र की तैयारी पूरी, कल से होगी पूजा-अर्चना

भागलपुर : मिरजानहाट दुर्गा स्थान में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार को पहली पूजा से मां की आराधना शुरू हो जायेगी. आसपास क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल तैयार हो चुका है. श्रद्धालुओं को 10वीं पर जागरण व 11वीं पर होने वाले रामलीला व भरत मिलाप का इंतजार है. इसमें उन्हें भ्रातृत्व प्रेम […]

भागलपुर : मिरजानहाट दुर्गा स्थान में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार को पहली पूजा से मां की आराधना शुरू हो जायेगी. आसपास क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल तैयार हो चुका है. श्रद्धालुओं को 10वीं पर जागरण व 11वीं पर होने वाले रामलीला व भरत मिलाप का इंतजार है. इसमें उन्हें भ्रातृत्व प्रेम व परिवार में बड़ों की प्रति आदर भाव देखने को मिलेगा.
उपाध्यक्ष दीपक कुमार साह ने बताया कि मिरजानहाट दुर्गा मंदिर को स्थाई रूप से बनाया गया है. यहां सालोंभर पूजा होती है. हालांकि शारदीय नवरात्र में वैदिक विधि-विधान से पूजा होती है. पूजन कार्य पंडित शिवनंदन झा व पंडित संजय झा के संचालन में होता है. 10वीं पूजा पर जागरण का आयोजन होगा.
दुर्गा पूजा में भाई की तरह व्यवसायियों व ग्राहकों का होता था मिलाप: मिरजान हाट में होने वाला दशहरा मेला कभी देश स्तर पर फैले गल्ला व्यवसायियों व ग्राहकों के मेल-मिलाप का अवसर हुआ करता था. यहां पर गोड्डा, दुमका, बांका, मुंगेर समेत सुदूर क्षेत्रों से ग्राहक व अन्य लोग राम लीला व भरत मिलाप देखने आते थे. राम लीला के लिए कलाकार बेगुसराय, दरभंगा एवं उत्तरप्रदेश से आते थे. कालांतर में गल्ला मंडी धीरे-धीरे उजड़ गयी और ऐसे आयोजनों ने भी दम तोड़ दिया. इसका एक अंश के रूप में भरत मिलाप का आयोजन आज भी देखने को मिलता है.
अध्यक्ष राघवेंद्र, सचिव निर्भय व अंकेक्षक नंदलाल दुर्गा पूजा को लेकर समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष राघवेंद्र साहू, सचिव निर्भय साह, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र लाल, उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद दीपक कुमार साह, निर्मल कुमार साह, पप्पू साह, ज्ञान प्रकाश साह, शिशुपाल साह, कमलेश्वरी प्रसाद साह, अंकेक्षक नंदलाल साह, उपसचिव राजू साह, शल्य साके, आलोक सिन्हा, कुमोद प्रसाद, मृत्युंजय केशरी, अभिषेक ठाकुर, उदय प्रकाश साह, पारसनाथ भगत, कुमार रूपेश, पंकज गुप्ता बनाये गये हैं. समिति के संरक्षक में निरंजन साह, रंजीत साह, किशुन साह, अरविंद साह, संजय साह,पूर्व पार्षद संतोष कुमार साह, दिलीप कुमार साह शामिल किये गये हैं.
बिहार की चौहद्दी नहीं बता पाये मुरारका कॉलेज के विद्यार्थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें