35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 में बूथ पर सिपाही की तरह खड़े रहेंगे कार्यकर्ता

भागलपुर : भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजयुमो का हर कार्यकर्ता बूथ पर सिपाही की तरह खड़ा रहेगा. पहली बार भाजयुमो का खुले में सम्मेलन हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सड़कों पर संघर्ष करते हुए नजर आना चाहिए. नेता वहीं होता है […]

भागलपुर : भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजयुमो का हर कार्यकर्ता बूथ पर सिपाही की तरह खड़ा रहेगा. पहली बार भाजयुमो का खुले में सम्मेलन हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सड़कों पर संघर्ष करते हुए नजर आना चाहिए. नेता वहीं होता है जिसके पीछे युवाओं की फौज होती है. 2019 के चुनाव के मुहाने पर यह देश खड़ा है. 60 साल तक देश की जनता की कमाई को ठग कर अपने परिवार को देना का काम करने वाली पार्टी को देश की जनता जान रही है. वे जिला स्कूल मैदान में भाजयुमो के युवा संकल्प सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि बिहार में 1990 से 2005 के समय के जंगलराज को जनता कभी भूल नहीं सकती है. उस समय शिक्षा और विकास का नहीं अपराध का राज चलता था. लेकिन, युवाओं ने 2005 में जंगल राज को खत्म करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि जब बिहार से व्यापारी लोग पलायन कर रहे थे, तो उस समय तेजस्वी यादव कहां थे. उस समय राहुल गांधी क्या कर थे. उन्होंने कहा कि देश के टुकड़े- टुकड़े करने वाले को आज तेजस्वी यादव और राहुल गांधी रेड कॉरपेट बिछा कर स्वागत करते हैं.
वो बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़े उसकी जमानत जब्त हो जायेगी. युवा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने जेएनयू के कन्हैया की भी तीखी आलोचना की. युवा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना, जनधन योजना सहित कई योजना के तहत अगर दो रुपये भी दिया, वह दो रुपये जनता के खाता तक पहुंचा. युवा भाजयुमो के सम्मेलन का जो विरोध कर रहे हैं, वो कांग्रेस के लोग हैं. पीएम ने कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखा, वह सपना पूरा होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 40 सीट पर भाजपा की जीत होगी.
देश के 135 करोड़ की जनता की चिंता करते हैं पीएम : शाहनवाज: सम्मेलन काे संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश के 135 करोड़ के जनता की चिंता है. देश की विरोधी ताकतों को परास्त करते हुए पार्टी आगे बढ़ रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जात-पात के नाम से देश को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने वीरपुर से बिहपुर के मीसिंग लिंक को लेकर भी अपनी बात कही.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस बार भागलपुर की जनता कमल खिलाने का काम करेगी. वह पाकिस्तान पर भी जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि मैं भी भाजयुमो के कार्यालय मंत्री से सीधे देश का केंद्रीय मंत्री बना. उस समय नजर अटल पर, वोट कमल पर का नारा हुआ करता था. आज अजेय भारत, अटल भाजपा का नारा बुलंद कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का काशी के मंदिरों में जिस प्रकार स्वागत होता है, ठीक उसी प्रकार इंदौर के मस्जिदों में लोग पलक बिछाये बैठे रहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जात-पात को अहमियत नहीं देती है.
पार्टी का लक्ष्य, देश को नंबर वन बनाना है : नागेन्द्र नाथ : इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है देश को नंबर वन बनाना है. वर्तमान समय में रूस के साथ एस फाेर -100 मिसाइल के समझौते से अमेरिका, पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ गयी है. उन्होंने कहा कि पहले लोग रोटी, कपड़ा और मकान की बात किया करते थे. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ में शिक्षा और चिकित्सा भी जोड़ा है. इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी सह हिसुआ के विधायक अनिल सिंह ने युवाओं को पांच संकल्प के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है युवाओं के भविष्य निर्माण का, राष्ट्र निर्माण का, महिलाओं के सम्मान का, योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक ले जाने का, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का. इस मौके पर विधान पार्षद एनके यादव ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है. मंच का संचालन भाजयुमो के जिला महामंत्री मोंटी जोशी और अजीत गुप्ता ने किया.
मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिवंश मणि सिंह, पूर्व विधायक अमन पासवान, नरेश चंद्र मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री गौतम कुमार, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, ललन पासवान, डॉ प्रीति शेखर, पवन मिश्रा, मुकुल प्रियदर्शी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे.
देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटने वाले का साथ देंगे, या देश की सेवा करने वाले का
वहीं युवा संकल्प सम्मेलन में सम्मेलन स्थल में परवत्ती के कामेश्वर यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे थे. जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने पूछा कि धर्म-जाति के नाम पर बांटने वाले को समर्थन करेंगे या देश की सेवा करने वाले अंतिम व्यक्ति के उत्थान करने के काम करने वाले का समर्थन करेंगे ? प्रदेश मंत्री गौतम कुमार ने कहा कि युवा मोर्चा की टीम लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत जोरदार तरीके से लगायेगी.डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि आने वाले चुनावों में सभी युवा साथी विकास के आधार पर मत देंगे.
इसके अलावा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिनव कुमार, अर्जित शाश्वत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा, युवा मोर्चा प्रभारी दुर्गेश सिंह ने भी संबोधित किया. इस दौरान युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह, अभिषेक मिश्रा, पंकज सिंह, सुमन भारती, रोहित मिश्रा, कुंदन कुमार, गौतम सिंहा, प्रशांत चौधरी, ओम कुमार, मुकुल प्रियदर्शी, विकास झा, इंदु भूषण झा, विक्रम यादव, कन्हाई मंडल, आनंद शुक्ला, विपुल सिंह लोकसभा मीडिया प्रभारी रोशन सिंह, मुकुल कुमार, प्रिंस मंडल, सुधीर भगत, राजेश टंडन, श्यामल किशोर मिश्रा, देवव्रत घोष, सुनील सिंह, उमाशंकर, आदित्य पांडेय आदि उपस्थित रहे. इस मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था थी. हर चौक चौराहों पर पुिलस के जवान चाक-चौबंद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें