17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मी आज से हड़ताल पर, बिजली कट की आशंका

भागलपुर : प्रगतिशील विद्युत कर्मी संघर्ष मोर्चा के हड़ताल के आह्वान पर मानव बल आज (गुरुवार) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस हड़ताल का सीधा असर आपूर्ति व्यवस्था व उपभोक्ताओं की शिकायत के निबटारे पर पड़ेगा. बिजली के फाल्ट आदि की मरम्मत को लेकर उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना होगा. हालांकि, विभाग […]

भागलपुर : प्रगतिशील विद्युत कर्मी संघर्ष मोर्चा के हड़ताल के आह्वान पर मानव बल आज (गुरुवार) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस हड़ताल का सीधा असर आपूर्ति व्यवस्था व उपभोक्ताओं की शिकायत के निबटारे पर पड़ेगा. बिजली के फाल्ट आदि की मरम्मत को लेकर उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना होगा.
हालांकि, विभाग के कार्यपालक अभियंता (शहरी) संजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि हड़ताल का असर शहरी क्षेत्र में नहीं होगा. विभाग फाल्ट आदि की मरम्मत को लेकर कर्मी की व्यवस्था की है. इधर, विभाग के मानव बल के संवेदक मेसर्स संजय कुमार ने विज्ञप्ति जारी करके चेतावनी दी है कि अगर मानव बल हड़ताल करेंगे और ड्यूटी पर नहीं आयेंगे तो उनकी सेवा समाप्त हो जायेगी.
कई मानव बल के सदस्यों ने किया पटना कूच
प्रगतिशील विद्युत कर्मी संघर्ष मोर्चा के मानव बल बुधवार की रात को पटना कूच किया. इनके द्वारा तीन सूत्री मांग हाल ही में मानव बल की बहाली को रद्द करना, कार्यरत पुराने मानव बल का समायोजन व पिछले दिनों ऊर्जा सचिव से आंदोलन के दौरान हुए समझौते को लागू करना है.
डीएम को दी सूचना, विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
मानव बल के हड़ताल और इस दौरान हंगामा को देखते हुए बिजली विभाग ने जिलाधिकारी को सूचना दे दी. कार्यालय व सब स्टेशन पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.
गोराडीह में पावर ग्रिड बनेगा
इससे सबौर ग्रिड पर शहर की आपूर्ति व्यवस्था की निर्भरता समाप्त हो जायेगी. गोराडीह का ग्रिड भागलपुर व कहलगांव के बीच में है.
पावर ग्रिड से शहर के विभिन्न सब स्टेशनों तक 32 केवी की सप्लाई पहले खेतों से आ रही थी, जहां अब घनी आबादी हो गयी है. इस कारण सप्लाई लाइन के लिए खुले वाले जगह से होकर गुजारने का रूट चार्ट बन रहा है.
ऊर्जा के प्रधान सचिव सह सीएमडी कल आयेंगे भागलपुर, गोराडीह व जगदीशपुर जायेंगे
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सीएमडी प्रत्यय अमृत अपने एक दिवसीय दौरे पर पांच अक्तूबर को भागलपुर आ रहे हैं. उनके दौरे में भागलपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. साथ ही गोराडीह में बननेवाले पावर ग्रिड को देखने जायेंगे. जगदीशपुर में उपभोक्ताओं से सीधी बातचीत करेंगे. बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, हर घर बिजली के तहत 2019 के टारगेट और 2020 तक जिला को 24 घंटे बिजली को लेकर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें