Advertisement
रिटायर्ड डीइओ की बेटी के अकाउंट से 10.28 लाख रुपये उड़ाने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर : शिक्षा विभाग के रिटायर्ड डीइओ फूल बाबू चौधरी की बेटी के बैंक अकाउंट से एटीएम का पासवर्ड पूछ 10,28,170 रुपये उड़ाने वाले तीन अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों शातिरों से पूछताछ कर रही है, आरोपितों से कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस गिरफ्त […]
भागलपुर : शिक्षा विभाग के रिटायर्ड डीइओ फूल बाबू चौधरी की बेटी के बैंक अकाउंट से एटीएम का पासवर्ड पूछ 10,28,170 रुपये उड़ाने वाले तीन अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों शातिरों से पूछताछ कर रही है, आरोपितों से कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.
पुलिस गिरफ्त में आये अगम वर्णवाल पिता सूर्य नारायण वर्णमाल जसीडीह बाजार देवघर, सिंटू कुमार पिता शंभू प्रसाद वर्णमाल लक्ष्मीपुर जमुई और दीपक कुमार पिता उपेंद्र प्रसाद साह हाजीपुर मीठा थाना साहिबगंज झारखंड का रहने वाला है, जो कि अभी वर्तमान में बमबम बाबा कॉलोनी देवघर में रहता है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि, तीनों शातिर बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और अकाउंट संबंधी जानकारी न देने पर अकाउंट बंद करने की धमकी देते थे.
ज्योंही खाताधारक अपने एटीएम का पासवर्ड उन शातिरों काे बताता था, कुछ ही देर में अपराधी उसका पूरा अकाउंट खाली कर देते थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से 1.26 लाख रुपये कैश, एक लैपटाॅप, पांच कीमती मोबाइल, एसबीआइ का एक चेकबुक, सहारा के दो खाते, एक ग्रामीण बैंक का चेकबुक और आइसीआइसी बैंक का एक खाता बरामद हुआ है.
आदमपुर हुई ठगी के बाद पुलिस ने किया था टीम का गठन. एसएसपी ने बताया कि, पिछले दिनों जोगसर थाना के आदमपुर में हुई ठगी के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. पुलिस की कार्रवाई में तीनों शातिर हत्थे चढ़ गये. इनसे पूछताछ जारी है, उम्मीद है कि, उनके हवाले से कई बड़े खुलासे होंगे. एसएसपी इस संबंध में मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान मामले की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि, टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कार दिया जायेगा.
पिछले महीने सेवानिवृत्त डीइओ से की थी ठगी. पिछले महीने जोगसर थाना के बीबी घोष लेन पार्क हनुमान नगर आदमपुर निवासी सेवानिवृत्त डीइओ फूल बाबू चौधरी को फर्जी बैंक मैनेजर बनकर साइबर अपराधियों ने फोन किया था. अपराधियों ने खाता बंद करने की धमकी देना आरंभ किया. डर से उन्होंने एटीएम का पिन नंबर उन्हें बता दिया.
जिसके बाद फूल बाबू चौधरी की बेटी के बैंक खाते से अपराधियों ने 10,28,170 रुपये निकाल लिए. इसकी जानकारी पीड़ित परिवार को तब हुई, जब इनके मोबाइल पर रुपयाें की निकासी के मैसेज आने लगे. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना थाने को दी. मामला दर्ज कर एसएसपी ने टीम का गठन किया और अपराधियों की तलाश शुरू की.
बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करेगी पुलिस. एसएसपी ने बताया कि, लोगों के बीच साइबर अपराध के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. इसमें बताया जायेगा की किसी को भी अपने खाते का नंबर न दें. पुलिस के वेबसाइट पर भी इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है. बैंक अधिकारियों से भी कहा जायेगा कि, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जागरुकता अभियान आरबीआई के गाइड लाइन के आधार पर चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement