27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतरी कलबलिया धार में बही चारपहिया गाड़ी बरामद

नवगछिया : बारह सितंबर को तेतरी जाह्नवी चौक से 14 नंबर रोड कलबलिया धार के पास पानी के भारी दबाव के कारण ध्वस्त हो गयी थी. उस दौरान उधर से गुजर रहा एक ऑटो और एक चार पहिया वाहन बह गये थे. उस वक्त चारपहिया वाहन बोलेरो हाेने की चर्चा थी. रविवार को वहां से […]

नवगछिया : बारह सितंबर को तेतरी जाह्नवी चौक से 14 नंबर रोड कलबलिया धार के पास पानी के भारी दबाव के कारण ध्वस्त हो गयी थी. उस दौरान उधर से गुजर रहा एक ऑटो और एक चार पहिया वाहन बह गये थे. उस वक्त चारपहिया वाहन बोलेरो हाेने की चर्चा थी. रविवार को वहां से महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी बरामद हुई. यह गाड़ी मुंगेर जिले की जयमाला देवी के नाम से है.
गाड़ी से चार चप्पल व चार टॉर्च बरामद हुए हैं. जहां से पानी मे गाड़ी थी वहां पर गाड़ी के चालक के पास और पीछे के गेट खुले हुए थे. गाड़ी को परबत्ता पुलिस ने जब्त कर ली है.
जानकारी के अनुसार रविवार को कलबलिया धार में सड़क के कटाव स्थल के पास कुछ युवक स्नान कर रहे थे. कुछ लोग तैर रहे थे. एक युवक ने पानी के नीचे सफेद रंग की वस्तु होने की बात अपने साथियों को बतायी. अन्य युवक भी वहां गये, तो देखा कि एक गाड़ी है. युवकों ने तेतरी दुर्गा स्थान चौक पर जा कर इस बारे में स्थानीय लोगों को बताया. लोगों ने भी वहां जाकर देखा तो वहां पर गाड़ी थी. तब इसकी सूचना पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी गयी.
नवगछिया के बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ विद्यानंद राय, थानाध्यक्ष लाल बहादुर व परबत्ता के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव दल बल के साथ पहुंचे. गाड़ी को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाया गया. ग्रामीण तैराकों के सहयोग से गाड़ी में रस्सी बांधी गयी और उसे बाहर निकाला गया. तबतक एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी थी. एसडीआरएफ की टीम द्वारा सड़क के साथ बहे टेंपो की भी खोज की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला.
बरामद गाड़ी को देखने लोगों की भीड़ जुट गयी. टेंपो व चारपहिया वाहन बहने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोज की थी, लेकिन वाहन नहीं मिले थे. उस दौरान परबत्ता थाना क्षेत्र के बहत्तरा के युवक बजरंगी सहनी का शव मिला था.
कहते हैं थानाध्यक्ष : बरामद एक्सयूवी गाड़ी के संबंध में परबत्ता के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि यह मुंगेर की गाड़ी है. गाड़ी कहां जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है.
टूटे वाहन, बिखरे चप्पल व अन्य सामान बयां कर रहे खौफनाक मंजर की दास्तां
12 सितंबर को तेतरी कलबलिया धार के पास सड़क ध्वस्त हो जाने और दो वाहनों के बह जाने के खौफनाक मंजर का अंदाजा बरामद वाहन की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है. कलबलिया धार से जैसे ही वाहन को बाहर निकाला गया तो लोगों के मन में खलबली थी कहीं किसी व्यक्ति की लाश उस वाहन में ना हो.
लेकिन वाहन पूरी तरह से खुला था जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जिस वक्त दुर्घटना हुई उस वक्त वाहन में बैठे लोग वाहन को खोलकर निकलने में सफल रहे होंगे और इसके बाद निश्चित रूप से पानी में तैर कर बाहर निकले होंगे. वाहन में रंग-बिरंगे चप्पल परे हैं, चाबी गाड़ी में ही लगी है, कुछ अन्य सामान यत्र तत्र बिखरे पड़े हैं. हादसे के दो दिन बाद बजरंगी सहनी का शव बरामद हुआ था लोक पक्के तौर पर बोल रहे थे कि बजरंगी भी इसी वाहन में सवार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें