Advertisement
मोहल्लों से निकला अखाड़ा, फातिहा के लिए इमामबाड़ा पहुंचा
भागलपुर : मुहर्रम की नौवीं तारीख गुरुवार को सराय किलाघाट इमामबाड़ा में फातिहा खानी व नियाज कराने के दर्जनों मोहल्लों के अखाड़ा जुलूस पहुंचे. अखाड़ा जुलूस सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक फातिहा खानी कराने के लिए इमामबाड़ा पहुंचते रहे. फातिहा खानी कराने के बाद अखाड़ा जुलूस अपने-अपने मोहल्ले वापस लौट गये. चमेलीचक, शाहजंगी, […]
भागलपुर : मुहर्रम की नौवीं तारीख गुरुवार को सराय किलाघाट इमामबाड़ा में फातिहा खानी व नियाज कराने के दर्जनों मोहल्लों के अखाड़ा जुलूस पहुंचे. अखाड़ा जुलूस सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक फातिहा खानी कराने के लिए इमामबाड़ा पहुंचते रहे. फातिहा खानी कराने के बाद अखाड़ा जुलूस अपने-अपने मोहल्ले वापस लौट गये. चमेलीचक, शाहजंगी, तातारपुर, हबीबपुर, नाथनगर, मोजाहिदपुर, हुसैनाबाद, खंजरपुर, बरारी, मायागंज, बरहपुरा, मौलानाचक, साहेबगंज, लोदीपुर, कसवां, बरारी, काजवलीचक, शहबाज नगर, इशाकचक, भीखनपुर, खिरीबांध, इमामपुर पंचायत, सराय, गनीचक आदि मोहल्ले से अखाड़ा निकाला गया था.
अखाड़ा जुलूस में शामिल युवाओं की टोली ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर तलवारबाजी, लाठी, फरसा व सिपल आदि से करतब दिखा रहे थे. बच्चे कुर्ता-पायजामा व टोपी पहने थे. हाथ में लाठी लिये कतारबद्ध चल रहे थे. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली ने बताया कि सभी खलीफाओं से कहा गया कि अखाड़ा जुलूस शांतिपूर्ण व संयमित तरीके से निकाले. शुक्रवार को भी विभिन्न मोहल्लों से सराय इमामबाड़ा फातिहा खानी कराने आयेगा. पहलाम के लिए शाम में अखाड़ा जुलूस मोहल्लों से निकाला जायेगा. शाहजंगी कर्बला मैदान पहुंच कर शाहजंगी तालाब में निशान को ठंडा किया जायेगा.
शाहजंगी मेला मैदान सजा, तारामाछी झूला लगा :मुहर्रम की 10वीं तारीख शुक्रवार को शाहजंगी कर्बला मैदान में अखाड़ा जुलूस का पहलाम होगा. शाहजंगी मेला मैदान सज कर तैयार है. मेले में मौज-मस्ती के लिए विभिन्न प्रकार के झूला लगाये गये हैं. घोड़ा झूला, मोटर साइकिल झूला, मारुति झूला, तारामाछी व नाव झूला लगाया गया है. लखनऊ से आये कारोबारी लखनवी पराठा व हलवा की दुकान सजा लिये हैं. शाही कचौड़ी, दही कचौड़ी, पापड़ी चाट, ग्रीन चाट, दही बाड़ा आदि की कई दुकानें सज चुकी है. मेला देखने के लिए भागलपुर के अलावा झारखंड के सीमावर्ती जिला से भी लोग यहां आते हैं.
कोतवाली ताजिया बनकर तैयार, आज दोपहर में उठेगा : काेतवाली स्थित इमामबाड़ा का ताजिया तैयार हो चुका है. शुक्रवार को पहलाम के लिए ताजिया दोपहर 2.35 बजे पर उठाया जायेगा. तातारपुर चौक, मुस्लिम हाइस्कूल समपार होते हुए शाहजंगी कर्बला मैदान पहुंच निशान को तालाब में ठंडा किया जायेगा. इस दौरान मौलानाचक सहित अन्य मोहल्ले के ताजिया मोहद्दीनपुर पंखा टोली के पास कोतवाली ताजिया जुलूस में शामिल होगा. कोतवाली इमामबाड़ा के सेवक मो सल्लु ने बताया कि गुरुवार की देर रात फातिहा खानी के लिए कोतवाली ताजिया को सराय स्थित किलाघाट इमामबाड़ा ले जाया जायेगा, फिर लौट कर मूल स्थान पर लाकर रखा जायेगा. रात करीब 2.35 बजे उठेगा. रात्रि चार बजे तक लौट आयेगा.
मुहर्रम की दसवीं तारीख कई मायनों में अहम: मुहर्रम की दसवीं तारीख हजरत हुसैन और उनकी साथियों की शहादत को याद दिलाता है. इस्लाम, सच्चाई व हक की खातिर हजरत हुसैन ने 72 लोगों के साथ कुर्बानी अल्लाह के राह में दी. मुहर्रम की दसवीं तारीख कई मायने में इस्लाम धर्म में महत्वपूर्ण है. उक्त बातें मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कही. उन्होंने बताया कि मुहर्रम की दसवीं तारीख को ही हजरत याकूब अलैह सलाम के आंखों की रोशनी लौटी.
हजरत यूसुफ अलैह को उसी दिन कुएं से निकाला गया. फिरऔन की जुल्म से हजरत मुशा अलैह सलाम की कौम को निजात मिला था. उसी दिन हजरत ईसा अलैह सलाम पैदा हुए. अल्लाह को यह तारीख इतना पसंद था कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत का दिन मुहर्रम की दसवीं तारीख चुना गया.
तहजीब व शांति के साथ चलने की अपील : खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने अखाड़ा जुलूस के साथ चलने वाले लाेगों से अपील की है कि तहजीब व शांति से चले. अखाड़ा के खलीफ से भी कहा कि अखाड़ा जुलूस पर खास ध्यान रखे. गड़बड़ी करने वाले लोगों पर नजर बनाये रखे, ताकि शांति व सौहार्द के साथ पहलाम हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement