Advertisement
विलय के विरोध में बैंक कर्मियों ने निकाली रैली
भागलपुर : विजया, देना व बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय की केंद्र सरकार की ओर से की गयी घोषणा के विरोध में मंगलवार को बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय से रैली शुरू हुई और बैंक ऑफ बड़ाैदा की मुख्य […]
भागलपुर : विजया, देना व बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय की केंद्र सरकार की ओर से की गयी घोषणा के विरोध में मंगलवार को बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय से रैली शुरू हुई और बैंक ऑफ बड़ाैदा की मुख्य शाखा पहुंच कर सभा में बदल गयी.
रैली का नेतृत्व आइबॉक के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने की. उन्होंने बताया कि, उक्त बैंकों के विलय की नीति से न तो बैंक का भला होगा और ही राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में कोई सुधार होगा. सरकार के इस प्रयोग से ग्राहकों की समस्याएं बढ़ेंगी. बैंक कर्मियों की छंटनी होगी. भेदभाव बढ़ेगा और बैंकिंग कार्य कमजोर पड़ेगा. पूरे देश में बैंक कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.
यह प्रदर्शन और विरोध आने वाले दिनों में और तेज होगा. यह संघर्ष तब तक चलता रहेगा, जब तक केंद्र सरकार इस विलय के निर्णय को वापस नहीं लेती है. सरकार विरोधी रैली को सफल बनाने में जीपी तिवारी, सुदर्शन, गुंजेश, एआइबीइए के एनके सिन्हा, नकुल रजक, देना बैंक के राबिन, बैंक आॅफ बड़ौदा के कृष्णनंदन सहित काफी संख्या में महिला अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement