35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी और प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षा बाधित नहीं होगी : परीक्षा नियंत्रक

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की पार्ट टू परीक्षा 2018 को लेकर विवि में अफरातफरी है. कॉपी की कमी विवि अधिकारियों का सिर दर्द बनता जा रहा है. रविवार की छुट्टी होने के बाद भी प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी. बैठक में कॉपी […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की पार्ट टू परीक्षा 2018 को लेकर विवि में अफरातफरी है. कॉपी की कमी विवि अधिकारियों का सिर दर्द बनता जा रहा है. रविवार की छुट्टी होने के बाद भी प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी.
बैठक में कॉपी की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं परविचार विमर्श किया गया. बैठक में कॉपी मामले को लेकर दो अधिकारी के बीच में मामूली रूप से कहासुनी हो गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कागज की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जायेगी. विवि प्रेस में दो शिफ्ट में कॉपी की छपाई की जायेगी. तत्काल में 500 रिम कागज विवि प्रेस को उपलब्ध कराने की बात सामने आ रही है. 2000 रिम कागज की जरूरत है.
पार्ट टू की परीक्षा 24 से : पार्ट टू की परीक्षा 24 से शुरू हो रही है. दूर-दराज जैसे नवगछिया व मुंगेर के कॉलेजों में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर 21 से 22 सितंबर तक कॉपी व प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे. स्थानीय परीक्षा केंद्रों पर कॉपी व प्रश्न पत्र 23 सितंबर तक भेज दिये जायेंगे.
कॉपी की व्यवस्था करने का प्रयास जारी है : परीक्षा नियंत्रक प्रो राम प्रवेश सिंह ने कहा कि कॉपी की वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास जारी है. ऑनर्स के दो पेपर के लिए एक लाख कॉपी की व्यवस्था कर ली जायेगी. कॉपी व प्रश्न पत्र को लेकर परीक्षा को बाधित हाेने नहीं दी जायेगी.निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा होगी. कॉपी को लेकर परीक्षा की तिथि नहीं बढ़ेगी.
ऑनर्स परीक्षा के लिए एक लाख कॉपी की जरूरत
पार्ट टू ऑनर्स के दो विषय की परीक्षा के लिए एक लाख कॉपी की जरूरत है, लेकिन विवि प्रेस में तैयार कॉपी के नाम पर 20 हजार कॉपी है. 30 हजार कॉपी की तैयारी की जा रही है, लेकिन 50 हजार कॉपी की और व्यवस्था होनी है. ऐसे में विवि प्रशासन ने दावा किया है कि 22 तक 50 हजार कॉपी की विवि प्रेस में छपाई कर स्थानीय परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध करा दी जायेगी.
परीक्षा की तिथि बढ़ाने पर राजभवन को देनी होगी जानकारी
कॉपी संकट को लेकर परीक्षा की तिथि बढ़ायी जाती है, तो परीक्षा विभाग को राजभवन में परीक्षा तिथि बढ़ाने के कारण बताने होंगे. किस अधिकारी के स्तर से परीक्षा में लापरवाही बरती गयी है, इसकी भी जानकारी राजभवन को देनी होगी, तभी राजभवन परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर मंजूरी प्रदान करेगा. लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी कर सकता है.
गीता प्रिंटिंग प्रेस ने कहा, पहले पेमेंट फिर देंगे कॉपी
आपात बैठक में विवि के एक अधिकारी ने गीता प्रिंटिंग प्रेस के संचालक प्रवीण कुमार को विवि बुलाया. प्रेस के संचालक ने कॉपी की व्यवस्था कर देने की बात कही. शर्त रखा की कॉपी देने से पूर्व कीमत अदा करनी होगी. क्योंकि पूर्व में लाखों कॉपी देने से डेढ़ वर्ष बीत चुका है, लेकिन अबतक बकाया 20 लाख रुपये की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर विवि के एक अधिकारी ने अपना चेक काट कर देने के लिए राजी हो गये. कहा कि किसी हालत में कॉपी विवि को उपलब्ध करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें