भागलपुर: नगर निगम में गुरुवार को डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के साथ बैठक करते हुए नगर सचिव देवेंद्र सुमन ने बैठक में राशन कार्ड में त्रुटि और कार्ड के मिलने में हो रही देरी पर बोले कि शहर के सभी वार्ड में अगर किसी को अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है और अगर उसके नाम में त्रुटि है या राशन कार्ड बनने में देरी है वैसे वार्ड के लोगों को जनगणना के नाम के आधार पर अनाज का मिलेगा.
जिलाधिकारी से इस बारे में वार्ता हो गयी है. जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इस आशय का निर्देश दिया है. बैठक में उन्होंने कहा कि जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं जुटा है या उनके नाम में त्रुटि है उसके लिए 12 जून से निगम परिसर में शिविर लगाया जायेगा. बैठक में सभी विभागों के प्रभारियों से डिप्टी मेयर ने निगम के कार्यो के बारे में जानकारी ली.
डिप्टी मेयर ने स्वच्छता प्रभारी से जानकारी ली कि अभी तक कितने बड़े नालों की सफाई हो गयी है. बैठक में नगर सचिव ने कहा कि बड़े नालों की सफाई मजदूर रखकर करने में देरी होगी, इसलिए जेसीबी का प्रयोग किया जाये और जहां सफाई नहीं हो पा रही है वैसे जगह पर सफाई कर्मी को लगाया जाये.
सोमवार से बांटी जाये वृद्धा पेंशन
बैठक में डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन से कहा कि कई महीनों से विभिन्न पेंशन योजना, जिसमें वृद्धा, विधवा, विकलांग व नि:शक्त को पेंशन नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार तक इन पेंशन की राशि भुगतान सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सब-ए- बरात के पहले सभी वार्ड में पांच-पांच सीएफएल सेट और सफाई व्यवस्था के लिए चूना व ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया जाये. बैठक में डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, नगर सचिव व पार्षद प्रमिला देवी, नीलम देवी, दिनेश तांती,मो. मेराज, अमरकांत मंडल और पार्षद प्रतिनिधि विजय नारायण सिंह, सोइन, गोपाल शर्मा, अशोक राय, खुर्शीद आलम, देवाशीष बनर्जी आदि उपस्थित थे.