36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : आगजनी व तोड़फोड़, 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित

भागलपुर : पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ भारत बंद का असर सोमवार की सुबह से ही दिखने लगा. प्रदर्शनकारियों ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी, इस दौरान कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं. सुबह आठ बजे से ही प्रदर्शनकारी […]

भागलपुर : पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ भारत बंद का असर सोमवार की सुबह से ही दिखने लगा. प्रदर्शनकारियों ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी, इस दौरान कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं. सुबह आठ बजे से ही प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आये. इस दौरान छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही तकरीबन पूरी तरह बंद रही और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. बंद के समर्थन में कांग्रेस, राजद, माले व जाप के अलावा कई विपक्षी पार्टियाें के कार्यकर्ता

भागलपुर : आगजनी व…
सड़क पर नजर आये.
घंटाघर चौक समेत कुछ जगहों पर गैस सिलिंडर लेकर कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान बीचों-बीच सड़क पर सिलिंडर लेकर बैठे कार्यकर्ताओं ने यातायात पूरी तरह ठप कर दिया. बंद का असर बाजार समेत स्कूल-कॉलेजों, सरकारी व प्राइवेट अस्पताल, सरकारी दफ्तरों, रेलवे और बस स्टैंड में साफ-साफ देखने को मिला. बंद को देखते हुए भागलपुर शहर की ज्यादातर सर्राफा दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. इससे करीब 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार प्रभावित रहा. हंगामे को देखते हुये बैंक व ज्यादातर एटीएम भी इस दौरान बंद रहे.
टीएमबीयू में बंद समर्थकों ने किया पथराव
टीएमबीयू में एनएसयूआइ के छात्र नेताओं ने विवि कैंपस उत्पात करते हुए पथराव किया. वहीं कुलपति आवास पर चल रही कमेटी की बैठक के दौरान गेट पर हंगामा. हंगामे पर छात्रों को रोकने के लिए वहां मौजूद होमगार्ड जवान ने बंदूक तान दी, तब जाकर प्रदर्शनकारी वहां से निकले. इसके अलावा छात्र राजद नेताओं ने भी सभी कॉलेज, पीजी विभाग व अन्य जगहों को बंद कराया. शिक्षकों व कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. इस दौरान विवि का सारा काम बाधित रहा.
समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे विधायक
विधायक अजीत शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला. आरजेडी और जाप ने बाइक जुलूस निकालकर शहर की दुकानें बंद करायी. इस दौरान किसी भी वाहन को चलने नहीं दिया. इस दौरान बाइक, रिक्शा, ऑटो का परिचालन भी शहर में बंद रहा. बंद को लेकर पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया, लेकिन उत्पात मचाने वालाें के खिलाफ कोतवाली थाना, विवि थाना व जीआरपी में मामले दर्ज करवाये गये.
बंद के दौरान हुड़दंगबाजी, वाहनों के शीशे तोड़े, की आजगनी
शहर के स्टेशन चौक, लोहिया पुल और पैन इंडिया के वाहन में उपद्रवी तत्वों द्वारा आग लगाने की कोशिश की गयी. प्रदर्शनकारियों की हुड़दंगबाजी से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. हंगामे पर उतारू बंद समर्थकों ने शहर में घुसे कई कारों के शीशे तोड़ डाले. इस दाैरान बाइक, रिक्शा और ऑटो को भी नहीं बख्शा.
दिनभर परेशान रहे यात्री
बंद के दौरान समर्थकों ने स्टैंड से बसों की आवाजाही रोक दी. बड़ी संख्या में यात्री बस स्टैंड अौर रेलवे स्टेशन पर ही रुके रहे. इस दौरान ऑटो व अन्य छोटी गाड़ियों के बंद रहने रहने से लोगों ने पैदल ही अपने गंतव्य तक का रास्ता तय किया.
ट्रेन परिचालन पर नहीं पड़ा ज्यादा असर
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पहुंचे बंद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. बंद समर्थकों ने इस दौरान ट्रेन सेवा को भी प्रभावित करने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों ने भागलपुर से नयी दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को 12 मिनट तक रोक कर रखा. बाद में ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया. जीआरपी ने बंद समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, इसमें महिला नेत्री अनामिका शर्मा सहित 90 अज्ञात लोग शामिल हैं. भागलपुर-किऊल सेक्शन पर अप और डाउन में सभी ट्रेनें चलीं.
अस्पताल में कम पहुंचे मरीज, चिकित्सा सेवा सामान्य
यातायात ठप रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सदर और मायागंज अस्पताल में मरीजों की संख्या आधी रही. ज्यादातर यहां पहुंचने वाले मरीज गंभीर रूप से बीमार ही थे. हालांकि चिकित्सा सेवाएं सामान्य रहीं.
मिनट तक रोका बंद समर्थकों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
स्टेशन चौक व लोहिया पुल पर टायर जलाकर बंद समर्थकों ने जताया रोष
िवश्वविद्यालय कैंपस में एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने की पत्थरबाजी
सुलतानगंज, कहलगांव व नवगछिया समेत पूरे जिले में असरदार रहा बंद
कहलगांव में बंद का भी व्यापक असर देखा रहा है. सड़क और एनएच पूरी तरह बंद कर दिया. विधायक सदानंद सिंह और रामविलास पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि सुबह से बंद कराने में लग गये. सुलतानगंज क्षेत्र में भी बंद समर्थक सक्रियता से दुकानों को बंद कराया. सुलतानगंज-देवघर और असरगंज-शाहकुंड मुख्य मार्ग जाम कर दिया. पीरपैंती में विधायक रामविलास पासवान ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने साथ सड़क मार्ग और दुकानों को बंद करवाया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया. शाहकुंड, सन्हौला, नवगछिया और नारायणपुर में सड़क मार्ग रोककर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें