छात्र संगठन एनएसयूआइ व राजद ने कॉलेजों, पीजी विभाग, विवि प्रेस व विवि प्रशासनिक भवन को बंद कराया
Advertisement
टीएमबीयू में भी बंद समर्थकों का उत्पात, पथराव कर प्रशासनिक भवन का शीशा तोड़ा
छात्र संगठन एनएसयूआइ व राजद ने कॉलेजों, पीजी विभाग, विवि प्रेस व विवि प्रशासनिक भवन को बंद कराया शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षक, कर्मचारियों, छात्रों व अधिकारी को बाहर निकाला, सारा काम ठप रहा भागलपुर : भारत बंद का समर्थन कर रहे एनएसयूअाइ कार्यकर्ताओं ने सोमवार को टीएमबीयू व कुलपति आवास के बाहर उत्पात मचाया. प्रशासनिक […]
शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षक, कर्मचारियों, छात्रों व अधिकारी को बाहर निकाला, सारा काम ठप रहा
भागलपुर : भारत बंद का समर्थन कर रहे एनएसयूअाइ कार्यकर्ताओं ने सोमवार को टीएमबीयू व कुलपति आवास के बाहर उत्पात मचाया. प्रशासनिक भवन पर पथराव किया. कुलपति आवास पर चल रही वित्त कमेटी की बैठक बाधित करने के लिए वहां भी रोड़े बरसाये. आवास के सुरक्षा गार्ड और बंद समर्थकों के बीच विवाद बढ़ गया. इस दौरान एक सुरक्षा गार्ड ने गेट के अंदर से ही बंद समर्थकों पर बंदूक तान गोली चलाने देने की धमकी दे डाली. इसे लेकर बंद समर्थक और उग्र हो गये. गेट के बाहर से ही सुरक्षा गार्ड पर रोड़ा फेंकने लगे. हंगामे को देख डीएसडब्ल्यू डॉ योगेन्द्र मौके पर पहुंचे. फिर पुलिस को बुलाया.
इसके बाद एनएसयूआइ कार्यकर्ता वहां से निकल लिये. इस दौरान कुलपति आवास पर अफरातफरी मची रही. इससे पहले बंद समर्थक टीएमबीयू पहुंचे. यहां उत्पात मचाते हुए प्रशासनिक भवन पर पथराव किया. इसमें तीन से चार खिड़की के शीशे तोड़ दिया. भवन के बाहर लगी दो दर्जन से अधिक बाइक के टायर का हवा निकाल दिया. प्रशासनिक भवन से सारे अधिकारी, कर्मचारी व छात्रों को बाहर निकाल दिये. विवि का सारा कामकाज को ठप कर दिया. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल विवि पहुंची.
बंद को लेकर एनएसयूआइ छात्र संयोजक बमबम प्रीत व चंदन शर्मा आदि छात्रों के नेतृत्व में टीएनबी व मारवाड़ी कॉलेज को बंद कराया. विवि को बंद करा कर लौट चुके एनएसयूआइ कार्यकर्ताआें को इसकी जानकारी मिली कुलपति आवास पर वित्तीय समिति की बैठक हो रही है. करीब दोपहर करीब डेढ़ बजे एनएसयूआइ के कार्यकर्ता कुलपति आवास पर धावा बोल दिया. कार्यकर्ता कुलपति आवास के अंदर प्रवेश करना चाहते थे. लेकिन गेट बंद रहने के कारण धक्के मारकर खोलने का प्रयास किया. लेकिन गेट नहीं खुलने व सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर बंद समर्थक हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद भी अंदर नहीं जा सके तो रोड़े फेंकने लगे. वहीं, छात्र राजद विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं ने सभी पीजी विभागों, विवि प्रेस को बंद कराया. विवि को भी बंद कराने पहुंचे थे. लेकिन पूर्व से ही विवि बंद था.
मूल्यांकन कार्य रोका: टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज में पार्ट वन परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य बंद समर्थकों ने रोक दिया. कॉपी जांच रहे परीक्षक को मूल्यांकन केंद्र से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दोनों मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी की जांच नहीं हो पायी.
स्नातक में नामांकन भी नहीं ले सके छात्र : स्नातक में नामांकन कराने आये दूर-दराज से छात्रों को भी कॉलेजों से लौटना पड़ गया. टीएनबी, मारवाड़ी व बीएन कॉलेज में स्नातक में नामांकन लेने की अंतिम तिथि थी. लेकिन कॉलेजों को बंद कराये जाने के कारण छात्रों को बिना नामांकन कराये ही लौटना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement