नाथनगर : मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के कौआकोली में सिपाही की पत्नी ने हक को लेकर उनके घर धरना दे दिया है. महिला पिछले कुछ दिनों से बहू का दर्जा लेने के लिए ससुराल में जमी है. उधर ससुराल के लोग लगातार महिला को बेदखल करने पर तुले हैं. गुरुवार को महिला ने नहीं अपनाने पर आत्महत्या तक करने की धमकी दे डाली, फिर भी ससुरालवालों का दिल नहीं पसीजा. आसपास के लोगों ने इस पर एक्सन लेते हुए आरोपित के घर पहुंच गये और पीड़िता के पक्ष में उतर आये. लोगों ने पुलिस को सूचना दी,
जिसके बाद मधुसुदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले से रूबरू हुई. पीड़िता सरिता देवी ने बताया कि कौवाकोली के विपिन रंजन से उनका प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था. 2003 में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. इसके बाद उन्हें एक बेटी राजश्री उर्फ सोनम हुई. बेटी होने के बाद सास, ससुर व अन्य परिजनों का रूख उनके प्रति बदल गया. उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा, जिसे वह सहती रही. कुछ साल बाद पति विपिन रंजन की बिहार पुलिस में नौकरी हो गयी. नौकरी के बाद उनका रवैया पत्नी के प्रति बदल गया. पति ने उन्हें बहला फुसला कर बेटी के साथ मायके पहुंचा दिया. कुछ माह पूर्व पति ने दूसरी शादी कर ली.
पीड़िता ने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला, तो वह सीधे अपने ससुराल पहुंची. ससुराल वालों ने उन्हें धक्का मारकर भगा दिया. अब उसे मायके वाले भी रखने से इंकार कर दिये हैं .ऐसे में वह कहां जायेगी. पीड़िता ने धमकी दी कि यदि ससुरवालों ने घर में जगह नहीं दी, तो वह आत्महत्या कर लेगी. हालांकि फिलहाल पीड़िता को कौवाकोली के ग्रामीणों ने उसे गांव में शरण दिये हैं. लोगो ने पीड़िता के ससुरालवालों से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह लोग बात करने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों ने कहा कि इस बेटी के साथ अत्याचार ग्रामीण भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. पुलिस ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है.