नवगछिया: विजय घाट पक्का पुल के निर्माण स्थल के संपर्क पथ पर बुधवार को निर्माण कार्य में लगे हाइवा ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतक नवगछिया प्रखंड के कदवा प्रताप नगर के स्व जगदीश भगत के पुत्र अरविंद कुमार भगत (38) व सुबोध सिंह के पुत्र रोहित कुमार हैं. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि मोटरसाइकिल हाइवा में फंस कर करीब तीन किलोमीटर तक घिसटती चली गयी.
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी सिंघला कंपनी के कार्यालय के पास हंगामा शुरू कर दिया. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की बात कही. इस बीच मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और हर संभव पीड़ित परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. देर शाम दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार अरविंद भगत रसोई गैस सिलिंडर लेने तेतरी जाने के लिए निकला था. रोहित डॉक्टर के पास नवगछिया बाजार जा रहा था. रास्ते में अरविंद मिल गया, तो वह भी उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गया. कोसी नदी पर वर्क पुल को पार कर इस पार आ कर सड़क किनारे मोटरसाइकिल लगा कर दोनों उसी पर बैठे थे. पीछे से तेज गति से आ रहा हाइवा उन्हें कुचलते हुए निकल गया. हाइवा में मोटरसाइकिल फंस गयी. मौके से भागने के लिए चालक ने हाइवा की रफ्तार और बढ़ा दी और मोटरसाइकिल को घसीटते हुए तीन किमी तक निकल गया. वहां गाड़ी खड़ी कर चालक व खलासी फरार हो गये. नवगछिया थाना में हाइवा के चालक और खलासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.