भागलपुर : पीबीएस कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर पार्ट-टू 2017 की परीक्षा दे चुकी डेजी कुमारी की कॉपी कॉलेज से गुम नहीं हुई है, बल्कि विश्वविद्यालय की गलती के कारण कॉपी परीक्षा विभाग से गुम हो गयी है. ये बातें पीबीएस कॉलेज बांका के प्राचार्य पवन कुमार सिंह ने कहीं.
Advertisement
कॉलेज प्राचार्य ने कहा, विवि की गलती से छात्रा की कॉपी हुई गुम
भागलपुर : पीबीएस कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर पार्ट-टू 2017 की परीक्षा दे चुकी डेजी कुमारी की कॉपी कॉलेज से गुम नहीं हुई है, बल्कि विश्वविद्यालय की गलती के कारण कॉपी परीक्षा विभाग से गुम हो गयी है. ये बातें पीबीएस कॉलेज बांका के प्राचार्य पवन कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को […]
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को हुए छह महीने से अधिक बीत गये. अबतक विवि को परीक्षा को लेकर छात्रा का रॉल नंबर व कॉपी नंबर उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि कॉलेज से कॉपी विवि में भेजी गयी है. लेकिन मानवीय भूल के कारण वह रूरल इकोनॉमिक्स में नहीं भेजकर इकोनॉमिक्स के बंडल में भेज दिया गया था. लेकिन अब कॉपी नहीं मिल रही है, तो उसके लिए विवि जिम्मेवार है. जानकारी हो कि डेजी कुमारी एसएसपीएस कॉलेज (शहीद शशि प्रसाद सिंह कॉलेज) शंभूगंज के सत्र 2015-17 की छात्रा है और पार्ट-टू 2017 की परीक्षा दिसंबर 2017 की परीक्षा बांका स्थित पीबीएस कॉलेज के केन्द्र पर दी थी.
लेकिन छह माह बाद रिजल्ट जारी नहीं किया गया. विवि ने पेपर संख्या चार में छात्रा को अनुपस्थित कर दिया है. जबकि छात्रों ने परीक्षा दी थी. छात्रा ने बताया कि, मामले को लेकर मंगवार को कुलपति से मिलने जायेगी. मांग पूरी नहीं होने पर उसी क्षण अनशन पर विवि में बैठ जायेगी. उधर, छात्र नेता रवि कुशवाहा ने कहा कि, विवि की गलती के कारण छात्र को फेल किया जाता है तो छात्र संगठन आंदोलन करेगा. उन्होंने मांग की है कि छात्रा के साथ विवि न्याय करे और उसका सत्र बर्बाद होने से बचाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement