35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत मोहम्मद साहब की सुन्नतों पर अमल करने की नसीहत

चंपानगर जामा मस्जिद में दो दिवसीय इज्तेमा का आयोजन भागलपुर : चंपानगर जामा मस्जिद में दो दिवसीय तब्लीगी इज्तेमा का शनिवार से आयोजन किया गया. इस मौके पर अररिया से आये मौलाना मासूूम ने हजरत मोहम्मद साहब की सुन्नतों पर अमल करने की नसीहत ईमानवाले भाई को दिया है. उन्होंने कहा कि असल जिंदगी तो […]

चंपानगर जामा मस्जिद में दो दिवसीय इज्तेमा का आयोजन

भागलपुर : चंपानगर जामा मस्जिद में दो दिवसीय तब्लीगी इज्तेमा का शनिवार से आयोजन किया गया. इस मौके पर अररिया से आये मौलाना मासूूम ने हजरत मोहम्मद साहब की सुन्नतों पर अमल करने की नसीहत ईमानवाले भाई को दिया है. उन्होंने कहा कि असल जिंदगी तो आखरत की जिदंगी है. इसके लिए ईमानवालों को चाहिये कि सारे काम दीन के एतवार से करे. लेकिन आज अल्लाह व उनके रसूल की सुन्नतों को भुलाकर लोग अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं. जबकि असल जिंदगी तो आखरत की है. इसकी तैयारी सबको करनी चाहिये. आखरत की जिदंगी में कैसे कामयाब हो. इसकी फिकर होना चाहिये. उन्होंने भाईचारा व इंसानियत का पैगाम भी दिया.
जामा मस्जिद के सदर मो इम्तियाज अहमद ने बताया कि इज्तमा में देवघर, गोड्डा, दुमका, साहेबगंज, नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मोहल्ले से हजारों की संख्या में अकिदतमंद इज्तमा में शामिल हुए. रविवार को इज्तमा में एक दर्जन से अधिक निकाह पढ़ाया जायेगा. सुबह 11 बजे दुआ मांगी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें