भागलपुर : सबौर उपडाकघर और फतेहपुर शाखा डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत शनिवार से होगी. इसके मद्देनजर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. शुक्रवार को भी प्रधान डाक घर से डाककर्मी रैली निकालेंगे. गुरुवार की रैली सबौर, फतेहपुर, सबौर रेलवे स्टेशन, मार्केट सहित सभी गली मोहल्ले से गुजरा.
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ली. लोगों को बताया गया कि बैंक उनके दरवाजे तक दस्तक देगा. रुपये की जामा -निकासी डाकियों द्वारा घर-घर जा कर की जायेगी. डाक विभाग ‘आपका बैंक आपके द्वार’ के माध्य्म से घर-घर से अपना रिश्ता मजबूत करेगा. इस जागरूकता रैली में डाक निरीक्षक जेसी राय, एमबी कलाम, सबौर एसपीएम विजय मंडल, नवनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मी थे.