Advertisement
पुलिस की निगरानी में इंजीनियरिंग कॉलेज में आज से कामकाज
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस पुलिस की निगेहबानी में है. कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासनिक भवन के भीतर और बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं. प्राचार्य के आवास पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, बिना इजाजत अंदर जाने पर पाबंदी है. दूसरी ओर […]
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस पुलिस की निगेहबानी में है. कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासनिक भवन के भीतर और बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं. प्राचार्य के आवास पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, बिना इजाजत अंदर जाने पर पाबंदी है. दूसरी ओर ब्वॉयज व गर्ल्स हॉस्टल पूरी तरह खाली करा दिया गया है.
छात्रों ने जिस तरह से उपद्रव किया है कि कॉलेज कैंपस में रहनेवाले लोगों में अब भी दहशत का माहौल है. शनिवार को हॉस्टल में फांसी लगाने वाले छात्र क्षितिज कुमार शुक्ला को गंभीर हालत में पटना स्थित आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.
अभी भी लगता है डर, पता नहीं कब हमला हो जाये : कॉलेज कैंपस में रहनेवाले एक शिक्षक के पुत्र ने बताया कि गुरुवार की रात जब प्राचार्य के आवास पर छात्रों ने हमला किया था, तो शिक्षकों के आवास के सामने भी अपशब्द बोला गया था.
उपद्रवी छात्रों ने माहौल को इतना गर्म कर दिया था कि लगा वे कभी भी आवास का गेट तोड़ देंगे. लोगों के जान पर बन आयी थी. बड़ी मुश्किल से जान बचा पाये थे. कोई भी अगर संयम खो देता, तो बड़ी घटना हो जाती. तब से माहौल गर्म होते चला गया. भले ही छात्रों से परिसर खाली करा दिया गया है, लेकिन एक डर अभी भी बना हुआ है कि कहीं फिर से उसी तरह छात्रों की उदंडता न झेलनी पड़े.
कार्यालय खुलेंगे नहीं होगी पढ़ाई
इंजीनियरिंग कॉलेज का कार्यालय पूर्व की तरह सोमवार को खुल जायेगा. कार्यालय में प्राचार्य, शिक्षक व कर्मी ड्यूटी करेंगे, लेकिन कक्षाएं नहीं चलेंगी और हॉस्टल भी बंद रहेगा. कॉलेज में चार हॉस्टल छात्रों और एक हॉस्टल छात्राओं का है. इनमें तकरीबन 600 स्टूडेंट रहते हैं. लगभग 450 स्टूडेंट अपने घर या किराये के मकानों में रहते हैं. फिलहाल 14 सितंबर तक कॉलेज में छुट्टी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement