अपनी बहन को खोजने पुल पर अकेली जा रही थी छात्रा, शोहदा करने लगा छेड़खानी
Advertisement
छात्रा ने शोहदे को लोहिया सेतु पर खदेड़ कर पीटा शाबाश
अपनी बहन को खोजने पुल पर अकेली जा रही थी छात्रा, शोहदा करने लगा छेड़खानी भागलपुर : लोहिया सेतु के समीप एसएम कॉलेज की छात्रा के साथ एक नशेड़ी लफंगे ने छेड़खानी का प्रयास किया. शोहदे की हरकत देख छात्रा आक्रोशित हो गयी. दौड़ा कर शोहदे को पकड़ा और जम कर पिटाई कर दी. स्थानीय […]
भागलपुर : लोहिया सेतु के समीप एसएम कॉलेज की छात्रा के साथ एक नशेड़ी लफंगे ने छेड़खानी का प्रयास किया. शोहदे की हरकत देख छात्रा आक्रोशित हो गयी. दौड़ा कर शोहदे को पकड़ा और जम कर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने भी छात्रा का साथ दिया. शोहदे को पुलिस ने भीड़ से निकाल थाना लेकर गयी. जांच में पाया गया कि छेड़खानी करनेवाला युवक शराब के नशे में था.
गया जिले की रहने वाली छात्रा एसएम कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रही है. इसकी बड़ी बहन मानसिक रूप से बीमार है. भागलपुर के चिकित्सक के पास छात्रा की बड़ी बहन का इलाज चल रहा है. बड़ी बहन बुधवार को इलाज कराने के लिए शहर आयी थी. इसी दौरान वह क्लिनिक से चुपचाप निकल गयी. परेशान छात्रा अपनी बहन को खोजने निकली. अकेली अपनी बहन को लोहिया सेतु पर खोज रही थी. लोगों से लगातार वह अपनी बहन के बारे में पूछताछ कर रही थी. इस दौरान तहबलपुर निवासी मो मुन्ना छात्रा के पीछे लग गया. भीड़ वाले रास्ते में इसने छात्रा का हाथ पकड़ने का प्रयास किया. हाथ टच होते ही छात्रा सतर्क हो गयी. दूसरी बार जैसे ही इसने पकड़ने का प्रयास किया, उसी वक्त छात्रा ने
छात्रा ने शोहदे…
प्रतिरोध किया. यह देख युवक भागने लगा. लेकिन, छात्रा तेजी से भागते हुए शोहदे को पुल पर ही पकड़ लिया. इसके बाद अकेले ही इसने युवक की धुनाई कर दी. मामला देख स्थानीय लोग भी सामने आये. सभी ने युवक को पकड़ कर धुन दिया. पिटाई के बाद युवक सभी से हाथ जोड़ कर माफी मांगने लगा. पुलिस ने युवक को लोगों के बीच से बाहर निकला थाना लेकर आयी. इसे कोतवाली थाना के लॉक अप में पुलिस ने डाल दिया. पुलिस ने ब्रेथ इन्लाइजर से युवक की जांच कर, तो वह शराब के नशे में था. पुलिस ने दोपहर बाद इसका इलाज कराने के बाद जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement