सुलतानगंज के रामपुर, कमराय गांव की घटना
Advertisement
पांच माह पहले हुई थी शादी, ससुराल में विवाहिता की गला दबा कर हत्या, ससुर हुए गिरफ्तार
सुलतानगंज के रामपुर, कमराय गांव की घटना सुलतानगंज : थाना क्षेत्र के रामपुर कमराय गांव में शनिवार की रात लगभग आठ बजे विवाहिता मनीषा कुमारी की ससुराल में मौत हो गयी. खबर मिलते ही उसके मायके के परिजन पहुंचे. उन्होंने उसके ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस […]
सुलतानगंज : थाना क्षेत्र के रामपुर कमराय गांव में शनिवार की रात लगभग आठ बजे विवाहिता मनीषा कुमारी की ससुराल में मौत हो गयी. खबर मिलते ही उसके मायके के परिजन पहुंचे. उन्होंने उसके ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची. पुलिस ने नव विवाहिता के ससुर योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. विवाहिता की मां सीता देवी ने बताया कि बेटी से सुबह मोबाइल पर बात हुई थी. शनिवार की शाम को उसने मायके आने की बात कही थी. दो दिन पूर्व पति से किसी बात को लेकर झगड़ा होने की भी जानकारी दी थी.
शनिवार की रात करीब आठ बजे उसके दामाद के भाई लक्ष्मण कुमार ने दिल्ली से फोन कर बताया कि मनीषा की तबीयत खराब है. आपलोग वहां जाइए. जब हमलोग मनीषा की ससुराल पहुंचे वहां आंगन में उसका शव पड़ा था. घर से पति, सास सहित सभी लोग फरार थे. पड़ोस के लोग मायके वालों को कुछ भी नहीं बताया. परिजनों ने आरोप लगाया कि मनीषा की गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. मृतका के ससुर ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में ही खाना खाकर बहियार गन्ना लाने चला गया था. जब घर पहुंचा तो यहां बहू का शव पड़ा था.
दामाद को दी थी बाइक, रोजगार का भी साधन कराया था उपलब्ध : नव विवाहिता के पिता मुंगेर जिला के तारापुर, मिल्की खानपुर निवासी बल्लू चौधरी ने बताया कि बेटी की शादी रामपुर, कमराय के योगेंद्र चौधरी के पुत्र राम चौधरी उर्फ रवींद्र के साथ 06 मार्च 2018 को धूमधाम से हुई थी. सोचा भी नहीं था कि पांच माह बाद बेटी इस दुनिया में नहीं रहेगी. कर्ज लेकर दो लाख रुपये से अधिक खर्च किये थे. शादी के दो माह बाद दामाद को बाइक दी थी. उसे बेरोजगार देख रोजगार करने के लिए कई साधन भी उपलब्ध करा दिया. कभी सोचार भी नहीं था कि ये लोग मेरी बेटी की हत्या कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement