Advertisement
तिलकामांझी में वृद्धाश्रम बंद, गोराडीह शिफ्ट हुए बुजुर्ग
भागलपुर : तिलकामांझी के समीप बरहपुरा उत्तर टोला में सहारा वृद्धाश्रम बंद हो गया. यहां रह रहे बुजुर्गों को गोराडीह रोड स्थित बसंतपुर में खुले सहारा वृद्धाश्रम में शिफ्ट कर दिया गया है. बरहपुरा उत्तर टोला में फरवरी से ही वृद्धाश्रम को बंद करने की बात चल रही थी. वजह, वृद्धाश्रम चलाने के लिए सरकार […]
भागलपुर : तिलकामांझी के समीप बरहपुरा उत्तर टोला में सहारा वृद्धाश्रम बंद हो गया. यहां रह रहे बुजुर्गों को गोराडीह रोड स्थित बसंतपुर में खुले सहारा वृद्धाश्रम में शिफ्ट कर दिया गया है. बरहपुरा उत्तर टोला में फरवरी से ही वृद्धाश्रम को बंद करने की बात चल रही थी. वजह, वृद्धाश्रम चलाने के लिए सरकार ने दूसरी संस्था को जिम्मेदारी सौंप दी थी.
लेकिन बताया जाता है कि पूर्व की संस्था की आंतरिक समस्या के चलते वृद्धाश्रम के बुजुर्ग शिफ्ट नहीं कर पा रहे थे. हालांकि बुजुर्गों ने भी गोराडीह जाने से मना कर दिया था. आखिरकार प्रशासनिक पहल के बाद बुजुर्गों को शिफ्ट कर दिया गया. बरहपुरा वाले वृद्धाश्रम के मकान में टुलेट का बोर्ड लग चुका है.
बुजुर्गों को इसलिए भेजा गया नया वृद्धाश्रम : बरहपुरा में चल रहे सहारा वृद्धाश्रम के संचालन की जिम्मेदारी सरकार ने मिल्ली एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी को सौंपी थी. सरकार ने बाद में वृद्धाश्रम चलाने की जिम्मेदारी उमंग बाल विकास संस्था, पटना को दी. 15 फरवरी को नये संस्था को यह आश्रम हैंडओवर करना था. लेकिन शिफ्टिंग संभव नहीं हो पा रहा था. बाद में कोई उपाय न देख आखिरकार बुजुर्गों को गोराडीह भेजना पड़ा. आश्रम में पूर्व में 25 महिला-पुरुष बुजुर्ग रह रहे थे.
नये वृद्धाश्रम में रह रहे 11 बुजुर्ग, 14 की सिफारिश : उमंग बाल विकास संस्था के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि गोराडीह के वृद्धाश्रम में फिलहाल 11 बुजुर्ग रह रहे हैं. अन्य 14 बुजुर्गों को रखने की सिफारिश जिला प्रशासन को वृद्धाश्रम की समिति ने की है. अनुमति मिलने के बाद अन्य बुजुर्गों को रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व की संस्था मिल्ली एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने पुराने वृद्धाश्रम के मकान मालिक को किराया नहीं दिया था. इसी कारण मकान खाली नहीं कर पा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement