भागलपुर: टीएनबी कॉलेज में नामांकन जिले के छात्र- छात्राओं की पहली प्राथमिकता होती है, खास कर साइंस से पढ़ाई करनेवालों के लिए . इस कॉलेज में साइंस, आर्ट्स व मानविकी की पढ़ाई होती है. व्यावसायिक पाठ्यक्रम में यहां पर ड्रग्स एंड फर्मास्यूटिकल केमेस्ट्री, बीसीए व बायोटेक की पढ़ाई होती है.
वहीं सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम साइंस से प्रतिष्ठा में फिजिक्स, गणित, रसायनशास्त्र, बॉटनी व जूलॉजी की पढ़ाई होती है. आर्ट्स में पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल व साइकोलॉजी की पढ़ाई होती है.
मानविकी में अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, मैथिली, परसियन, बंगाली व संस्कृत से ऑनर्स की पढ़ाई होती है. इस कॉलेज में साइंस से पांच विषयों में, आर्ट्स से छह विषय व मानविकी से सात विषयों में स्नातक होता है. यहां एडमिशन के लिए उत्तर बिहार , झारखंड व पश्चिम बंगाल के मालदा आदि से छात्र आते हैं.